Pravaig Defy: देखिए मेड इन इंडिया प्रवेग डेफी इलेक्ट्रिक कार की खासियत, मिलती है 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज
Defy एक लग्ज़री इलेक्ट्रिक SUV है. जिसकी कीमत 39.5 लाख रुपये है और इसमें 90.9kWh बैटरी पैक के साथ 500 km से ज्यादा कि रेंज मिलती है. इसका डुअल मोटर 402 bhp की पॉवर और 620 Nm का टार्क जेनरेट करता है. यह कार मात्र 4.9 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. चार्जिंग की बात करें तो, यह कार फास्ट चार्जर की मदद से मात्र 30 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज हो जाती है. साथ ही स्टैंडर्ड होम चार्जर भी उपलब्ध है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppDefy एक बड़ी SUV है और इसकी लंबाई 4.9 मीटर है. यह 900mm तक पानी में उतरने और 234mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ अच्छी ऑफ-रोड क्षमता से लैस है. इसमें ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है.
Defy अपने प्रीमियम एसयूवी वाले प्राइस-टैग से बढ़िया मैचिंगकरती है. इस कार में पैनोरमिक सनरूफ, बड़ी टचस्क्रीन, 5जी कनेक्टिविटी और सॉफ्टवेयर के साथ ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक 6-वे एडजस्टेबल रियर कैप्टन सीट भी दी गई है. फ्रेंच ऑडियो ब्रांड Devialet ने इस कार के लिए एक 3डी ऑडियो सिस्टम डिजाइन किया है.
इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें ज्यादा डिटेलिंग न देते हुए एक स्पष्ट स्टाइलिंग थीम के साथ एक शार्प लुक दिया गया है. असल में इसके बाहरी डिजाइन को देखने पर यह बहुत हद तक टेस्ला जैसी लगती है.
इस कार में बहुत सारी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ एक कार्ड भी मिलता है जो कनेक्टेड कार तकनीक के माध्यम से काम करता है, और अन्य सॉफ्टवेयर के साथ काम करने वाले फीचर्स के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. प्रवेग ने अपने ग्राहकों के डेटा की गोपनीयता का भी इस कार में ध्यान रखा है.
परफॉर्मेंस की बात करें तो Defy बहुत ज्यादा महंगी इलेक्ट्रिक SUVs के बराबर रेंज और पॉवर देती है. लेकिन हम कोई भी फैसला लेने से पहले हमें इसके तैयार उत्पादित यूनिट का इंतजार करना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -