Premium SUVs: ये हैं इस साल लॉन्च हुई प्रीमियम एसयूवी कारें, देखें तस्वीरों के साथ खासियत
लैंड रोवर रेंज रोवर, नई रेंज रोवर के नए पीढ़ी के अवतार में काफी बड़े स्पेस के साथ बहुत अधिक लक्जरी सुविधाएं भी मिलती हैं. डिजाइन के हिसाब से नई रेंज रोवर का डिजाइन काफी सिंपल लेकिन काफी आकर्षक है. जबकि इसमें हिडन-टिल-लिट एलईडी के साथ रेडिकल रियर स्टाइलिंग का स्पेशल टच दिया गया है. साथ ही इसमें ढेर सारे फीचर्स भी दिए गए हैं, इसके V8 इंजन को माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक से लैस किया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![Premium SUVs: ये हैं इस साल लॉन्च हुई प्रीमियम एसयूवी कारें, देखें तस्वीरों के साथ खासियत Premium SUVs: ये हैं इस साल लॉन्च हुई प्रीमियम एसयूवी कारें, देखें तस्वीरों के साथ खासियत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/25/39abd4ed2a581d6e6a34c47193b138db80974.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
लेक्सस एनएक्स, यह अपने सेगमेंट में मजबूत हाइब्रिड तकनीक के साथ आने वाली एकमात्र लक्ज़री एसयूवी है. नई पीढ़ी की लेक्सस एनएक्स काफी बड़ी है और इसका डिजाइन भी काफी शानदार है. नए एनएक्स में एक बड़ी नई टचस्क्रीन है जो कि नई सुविधाओं के साथ-साथ अपने क्लास में सबसे बड़ी है. हाइब्रिड पावरट्रेन के कारण इसका माइलेज भी बढ़ा है. नई एनएक्स अब पहले से कहीं ज्यादा प्रीमियम है.
![Premium SUVs: ये हैं इस साल लॉन्च हुई प्रीमियम एसयूवी कारें, देखें तस्वीरों के साथ खासियत Premium SUVs: ये हैं इस साल लॉन्च हुई प्रीमियम एसयूवी कारें, देखें तस्वीरों के साथ खासियत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/25/9a1ec0e839912a31af50d05be283876daff5e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
ऑडी ने 2022 में नई क्यू3 कॉम्पैक्ट एसयूवी को वापस लाई है. नई Q3 बड़ी और अधिक एडवांस है जबकि डिजाइन में अभी भी पिछले जेनरेशन के मूल स्टाइलिंग थीम को बरकरार रखा गया है. नई Q3 क्वाट्रो ऑल व्हील ड्राइव और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भारत में आई है.
मारुति ग्रैंड विटारा/टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर, टोयोटा और मारुति सुजुकी दोनों ने अपनी एक मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों को लॉन्च किया. ये दोनों ही अपने क्लास की सबसे अधिक फ्यूल एफिशिएंट कारें हैं. दोनों एसयूवी हेड-अप डिस्प्ले और पैनोरमिक सनरूफ के साथ ढेर सारे फीचर्स से लैस हैं. साथ ही दोनों में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलता है.
जीप ने अपनी 7-सीटर मेरिडियन एसयूवी के साथ अपने लाइन-अप का विस्तार किया. इस SUV में सभी Jeep कारों वाले ऑफ-रोड सिस्टम मिलते हैं लेकिन अब 7-सीटों के साथ इसकी क्षमता बढ़ गई है. यह कार भारत में कम्पास के ऊपर 4x2 और 4x4 वर्जन में डीजल इंजन के साथ आती है. मेरिडियन में ऑटोमेटिक और मैन्युअल दोनों गियरबॉक्स विकल्प मिलते हैं.
क्रेटा और अल्काजार के बाद हुंडई ने अपने सबसे प्रीमियम प्रोडक्ट Tucson को नए रूप में देश में लॉन्च किया. इस कार को लंबे व्हीलबेस के साथ ADAS जैसी बड़ी खूबी से लैस किया गया है. नई टक्सन एलईडी के साथ एक अधिक अग्रेसिव डिजाइन, नए ग्रिल और कूपे स्टाइल साइड प्रोफाइल के साथ बहुत आकर्षक लगती है.
मर्सिडीज-बेंज जीएलबी, मर्सिडीज-बेंज ने इस साल अपने पोर्टफोलियो में एक कॉम्पैक्ट 7-सीटर लग्जरी एसयूवी को भी शामिल किया. जीएलबी में कॉम्पैक्ट फुटप्रिंट के साथ काफी बॉक्सी और मस्कुलर लुक मिलता है. इंटीरियर भी मर्सिडीज स्पेशल स्टाइल में दिया गया है, जिसमें बहुत सारी नई तकनीक देखने को मिल रही हैं. GLB डीजल और पेट्रोल इंजन के साथ आती है और यह काफी बड़ी एसयूवी है.
महिंद्रा ने स्कॉर्पियो बैज के साथ स्कॉर्पियो एन नाम की एक मजबूत प्रीमियम एसयूवी को लॉन्च किया है. स्कॉर्पियो एन एक नए प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसमें अधिक एडवांस केबिन के साथ अधिक पॉवरफुल इंजन मिलता है. पिछली स्कॉर्पियो की तुलना में यह काफी बड़ी और एक अलग ड्राइविंग अनुभव देने वाली है. यह एसयूवी एक 4x4 सिस्टम के साथ आती है.
जीप ग्रैंड चेरोकी, यह जीप की सबसे प्रीमियम एसयूवी है. नई पीढ़ी के ग्रैंड चेरोकी में पैसेंजर के लिए टच स्क्रीन के साथ बहुत शानदार केबिन दिया गया है. नई ग्रैंड चेरोकी काफी बड़ी है और 4x4 फीचर के साथ 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लैस है. स्थानीय रूप से असेंबल की गई ग्रैंड चेरोकी की कीमत भी काफी अग्रेसिव है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -