एक्सप्लोरर
Delhi RC Cancel: दिल्ली में ऐसी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हो सकता है कैंसिल, 124 जगहों पर हो रही निगरानी
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/06/fd4f4b00e876f41b070008b8ed00a95a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रतीकात्मक फोटो
1/5
![दिल्ली में एंट्री करें तो जाम न लगे इसकी तैयारी की जा रही है. गलती करने पर दंड के रूप में गाड़ी का रजिस्ट्रेशन तक कैंसिल हो सकता है. इसलिए दिल्ली में जाने से पहले यह काम करना जरूरी है. (Photo Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/06/be3635e5517167a506ee0d2c4ae37f653a172.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिल्ली में एंट्री करें तो जाम न लगे इसकी तैयारी की जा रही है. गलती करने पर दंड के रूप में गाड़ी का रजिस्ट्रेशन तक कैंसिल हो सकता है. इसलिए दिल्ली में जाने से पहले यह काम करना जरूरी है. (Photo Freepik)
2/5
![दिल्ली में बिना रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टैग या बिना रिचार्ज वाले कमर्शियल वाहनों को दिल्ली के बॉर्डर पर ही रोक दिया जाएगा. अगर कोई वाहन चालक ऐसी गलती करता है तो उसकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन भी कैंसिल किया जा सकता है. (Photo Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/06/b49e493af15870624a2aff29e051cc031a3e3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिल्ली में बिना रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टैग या बिना रिचार्ज वाले कमर्शियल वाहनों को दिल्ली के बॉर्डर पर ही रोक दिया जाएगा. अगर कोई वाहन चालक ऐसी गलती करता है तो उसकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन भी कैंसिल किया जा सकता है. (Photo Freepik)
3/5
![आरएफआईडी प्रणाली यह सुनिश्चित करती है कि कमर्शियल वाहन कैश लैस मोड में आरएफआईडी टैग के जरिए टोल टैक्स और ईसीसी का भुगतान करके शहर में प्रवेश कर सकें. दरअसल आरएफआईडी टैग वाहनों की विंडशील्ड पर लगाया जाता है और हर बार जब यह टोल प्लाजा को पार करता है, तो पैसा अपने आप कट जाता है. (Photo Abp)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/06/18eb95e401efce1e62c30cddcda80c4b09600.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आरएफआईडी प्रणाली यह सुनिश्चित करती है कि कमर्शियल वाहन कैश लैस मोड में आरएफआईडी टैग के जरिए टोल टैक्स और ईसीसी का भुगतान करके शहर में प्रवेश कर सकें. दरअसल आरएफआईडी टैग वाहनों की विंडशील्ड पर लगाया जाता है और हर बार जब यह टोल प्लाजा को पार करता है, तो पैसा अपने आप कट जाता है. (Photo Abp)
4/5
![एसडीएमसी (SDMC) के मेयर मुकेश सूर्यन के मुताबिक, नगर निकाय ने दिल्ली के सभी 124 टोल प्लाजा पर आरएफआईडी (RFID) सिस्टम को लागू करने के लिए सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. (Photo Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/06/5dc9a5e7fabc2a257bc38ef8539357534c87e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एसडीएमसी (SDMC) के मेयर मुकेश सूर्यन के मुताबिक, नगर निकाय ने दिल्ली के सभी 124 टोल प्लाजा पर आरएफआईडी (RFID) सिस्टम को लागू करने के लिए सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. (Photo Freepik)
5/5
![सूर्यन ने ये भी कहा कि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/06/d3ca0ad24d833da81ac2d1c3ffdb8ae71743f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सूर्यन ने ये भी कहा कि "दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के लिए, माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने पहले शहर के सभी टोल प्लाजा पर आरएफआईडी प्रणाली लागू करने और सिस्टम के माध्यम से टोल टैक्स और ईसीसी कलेक्ट करने का निर्देश दिया है ताकि वाहन बिना किसी परेशानी के शहर में प्रवेश कर सकें. एसडीएमसी सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश का पालन कर रहा है." (Photo Freepik)
Published at : 08 Dec 2021 11:49 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)