Retro Bikes in India: खरीदनी है किफायती रेट्रो बाइक, तो ये 5 मॉडल हैं सबसे बेहतरीन ऑप्शन

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 मोटरसाइकिल लुक के मामले में काफी पॉपुलर है. इसमें स्प्लिट सीट डिज़ाइन, लंबा एग्जॉस्ट, गोल हेडलाइट और गोल साइड बॉक्स क्लासिक मिलते हैं. इसमें डिस्क ब्रेक, एबीएस और फ्यूल इंजेक्शन जैसे आधुनिक खूबियों से लैस है. इसमें 349cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 20bhp और 27Nm का आऊटपुट जेनरेट करता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.93 लाख रुपये है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
नई होंडा CB350 पुराने ज़माने की होंडा बाइक जैसी दिखती है और इसमें फुल फेंडर, चंकी सीटें और गोल हेडलाइट मिलती हैं. होंडा CB350 एक 348cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस है, जो 20.7bhp पॉवर और 29Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये है.

येज़्दी और जावा के भारत में वापसी के बाद लॉन्च हुई येज़्दी की सबसे रेट्रो-स्टाइल वाली पेशकशों में से एक रोडस्टर है, जिसमें ऑल-ब्लैक डिज़ाइन, ट्विन एग्जॉस्ट और छोटा वाइज़र है. अलॉय व्हील और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इसे आधुनिक लुक देते हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.06 लाख रुपये है और इसमें 334cc, लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है.
FZ के समान प्लेटफॉर्म पर बेस्ड रेट्रो-स्टाइल FZ-X में एक आर्किटेक्चर टैंक और एक गोल हेडलाइट मिलता है, साथ ही इसमें आधुनिक एलिमेंट्स और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स भी हैं. 1.36 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर, FZ-X सबसे किफायती रेट्रो मोटरसाइकिल है और यह 149cc सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस है. जो 12bhp पॉवर और 13Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है.
जावा 42 भी येज़्दी ब्रांड की एक मोटरसाइकिल है, इसमें ब्लैक-आउट इंजन एलिमेंट्स के साथ बाबर 42 वाला डिज़ाइन, एक बड़ा रियर फेंडर, एक फ्लैट हैंडलबार और एक छोटा वाइज़र इसे एक रेट्रो लुक देता है. जावा 42 में एक 294cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 27bhp पॉवर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, यह 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.94 लाख रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -