Royal Enfield Bikes: जल्द आने वाली हैं रॉयल एनफील्ड ये नई शानदार मोटरसाइकिल, देखें तस्वीरें
बुलेट 350 मोटरसाइकिल जे-प्लेटफॉर्म पर आधारित है. ये बाइक मौजूदा UCE बुलेट 350 की जगह ले सकती है और हालिया लॉन्च बाइक Hunter 350 (हंटर 350) के ऊपर पोजिशन पर रखी जा सकती है. इसमें रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 वाले इंजन और चेसिस का इस्तेमाल किया जा सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकंपनी एक नई मोटरसाइकिल हिमालयन 450 पर भी काम कर रही है. ये बाइक मौजूदा मॉडल्स 411cc की तुलना में 450cc इंजन के साथ ज्यादा पावरफुल हो सकती है. इस बाइक में कंपनी पहली बार लिक्विड-कूल्ड इंजन का भी इस्तेमाल करने की संभावना है.
स्क्रैम 450 बाइक में बेहतर रोड फ्रेंडली बाइक में अलॉय व्हील्स के साथ टेलीस्कोपिक फोर्क्स दिए जा सकते हैं. इसके अलावा छोटे पहियों के साथ सिंगल सीट देखने को मिल सकती है.
रॉयल एनफील्ड की एक सुपर मीटियोर 650 फ्लैगशिप क्रूजर बाइक है. इसलिए इस बाइक में ऊपर की ओर मुड़े हुए हैंडलबार, राइडिंग ट्राएंगल को फॉर्वड-सेट फुटपेग और एक स्कूप्ड-आउट सीट का लुक दिया गया है.
रॉयल एनफील्ड कंपनी शॉटगन 650 बॉबर के रूप में एक नई बाइक पेश कर सकती है. इस पर कंपनी का काम जारी है.
रॉयल एनफील्ड की नई 650 cc की बाइक को टेस्ट मॉडल के रूप में चेन्नई में स्पॉट किया गया. स्पॉट की गयी इस बाइक में स्क्रैम्बलर जैसा डिजाइन, सिंगल पीस सीट, स्पोक व्हील्स और साइड माउंटेड एग्जॉस्ट मौजूद है.
कॉन्टिनेंटल जीटी 650 बाइक को अलॉय-व्हील्स और नई टेल लैंप के साथ टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -