5 Star Rating Cars: भारत में बिकने वाली ये सेडान कारें हैं सबसे सुरक्षित, ये रही लिस्ट
इस लिस्ट में पहली सेडान कार हुंडई वरना है, जिसे जीएनकैप में 5 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है. जिसके चलते यह कार अब सेफेस्ट कारों की कतार में खड़ी हो गयी है. जिस मॉडल का क्रैश टेस्ट किया गया, उसमें 6 एयरबैग, SSC, रियर आइसो फिक्स माउंट और सीट बेल्ट रिमाइंर जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इसे आप 10.96 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदूसरी सेडान कार फॉक्सवैगन वर्ट्स है. सेफ्टी रेटिंग के मामले में ये भी 5 स्टार स्कोर के साथ उपलब्ध है, जोकि GNCAP के द्वारा ही दी गयी है.
तीसरी कार स्कोडा स्लाविया है. GNCAP क्रैश टेस्ट में इसे भी 5 स्टार रेटिंग दी जा चुकी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि स्लाविया और वर्ट्स दोनों गाड़ियां एक ही प्लेटफॉर्म पर तैयार की गयी हैं.
चौथी कार होंडा की बेस्ट सेलिंग सेडान कार होंडा सिटी है. ये भी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार है, जोकि ASEAN NCAP द्वारा दी गयी है. इसे हाइब्रिड ऑप्शन के साथ भी खरीदा जा सकता है, जिसका क्लेम्ड माइलेज 27.13 kmpl है.
इस लिस्ट में पांचवी सुरक्षित कार मारुति सुजुकी की सेडान कार सियाज है. ये कार 4 स्टार रेटिंग के साथ मौजूद है, जोकि ASEAN NCAP द्वारा दी गयी है. इसकी शुरुआती कीमत 11.18 लाख रुपए है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -