Low Hight Scooters: कम हाइट है की वजह से स्कूटर चलाने का शौक अधूरा है, तो ये ऑप्शन आपके लिए ही हैं
इस लिस्ट में पहला नाम टीवीएस जेस्ट 110 स्कूटर का है, जो 760 mm की ऊंचाई के साथ आता है. इसे 73,036 रुपए एक्स-शोरूम की कीमत में खरीदा जा सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदूसरे नंबर पर हीरो का प्लेजर प्लस स्कूटर मौजूद है. ये स्कूटर 765 mm ऊंचाई के साथ आता है. इसकी कीमत 68,368 रुपए एक्स-शोरूम है.
तीसरे नंबर पर होंडा का होंडा एक्टिवा और होंडा एक्टिवा 125 स्कूटर मौजूद है. ये 765 mm ऊंचाई के साथ आता है. स्टैंडर्ड एक्टिवा की कीमत 75,347 रुपए, तो एक्टिवा 125 की कीमत 78,920 रुपए एक्स-शोरूम है.
अगले नंबर पर टीवीएस जुपिटर और जुपिटर 125 हे ये स्कूटर 765 mm की ऊंचाई के साथ आता है. इनकी कीमत 71,390 रुपए और 82,825 रुपए एक्स-शोरूम है.
अगले नंबर पर होंडा ग्राजिया 125 स्कूटर मौजूद है. ये स्कूटर 765 mm ऊंचाई के साथ आता है. इसकी कीमत 82,520 रुपए है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -