एक्सप्लोरर
सेकंड-हैंड कार खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, ठगे नहीं जाएंगे
Tips to Buy Second-Hand Car: सेकंड-हैंड कार खरीदने से पहले कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है. कार किस तरह की है, उसका बजट क्या है, सभी बातों को जानना खरीदार के लिए आवश्यक है.

यहां सेकंड-हैंड कार खरीदने के बेस्ट टिप्स जानिए, जिससे कार लेते वक्त आप कोई गलती न कर बैठें.
1/5

सेकंड हैंड कार खरीदने के लिए सबसे पहले अपने पूरा बजट तय करें. इसमें कार की कीमत के साथ ही इंश्योरेंस, मेंटेनेंस और फ्यूल प्राइस जैसी सभी चीजों को शामिल करना जरूरी है.
2/5

कार लेने से पहले उस कार के मॉडल के बारे में सभी जानकारी इकट्ठा कर लें. सेकंड-हैंड कार खरीदने से पहले कार की परफॉर्मेंस, माइलेज, कंडीशन, इन सभी बातों को पता करना जरूरी है. इन सभी बातों के जानने के बाद कार की डील करना आपके लिए आसान हो जाएगा.
3/5

सेकंड हैंड कार खरीदने से पहले कार के मालिक और कार की हिस्ट्री जान लेना भी जरूरी है. कार की डील फाइनल करने से पहले उस कार से कोई एक्सीडेंट या जुर्म तो नहीं हुआ, ये जान लेना भी बहुत आवश्यक है.
4/5

कार की डील से पहले उस यूज्ड कार को चलाकर देखना भी जरूरी है. कार के मालिक की बताई परफॉर्मेंस के आधार पर ही नहीं, बल्कि खुद कार चलाकर उसकी परफॉर्मेंस को जान लें. इससे आपको कार के इंजन, ब्रेक, स्टीयरिंग और कार के बाकी सभी पार्ट्स के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी.
5/5

सेकंड-हैंड कार खरीदते वक्त कोई भी हिचकिचाहट न रखें. कार पर की हुई रिसर्च के आधार पर ही कार की कीमत अपने अनुसार तय करने की कोशिश करें और किसी भी डील को तभी फाइनल करें, जब उस सेकंड-हैंड कार के लिए आप सही कीमत दे रहे हों.
Published at : 05 Apr 2024 04:49 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion