Sedan Launched in 2022: इस साल भारत में लॉन्च हुई हैं ये जबरदस्त नई सेडान कारें, देखिए पूरी लिस्ट
वर्टस, फॉक्सवैगन की वेंटो के स्थान पर बाजार में आई है, लेकिन यह नई सेडान अपने क्लास में सबसे लंबी कार होने के साथ ही अधिक प्रीमियम भी है. वर्टस में दो टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है, जिसमें एक 1.0L टर्बो यूनिट और एक 1.5L इंजन शामिल है. दोनों इंजन विकल्प एक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के सनरूफ, क्लाइमेट कंट्रोल टच बटन समेत ढेर सारे फीचर्स के साथ आती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमर्सिडीज-बेंज ने EQS 580 को भारत में अपनी एएमजी सीरीज और भारत में स्थानीय रूप से असेंबल की जा रही पहली इलेक्ट्रिक लग्जरी कार के रूप में लॉन्च किया. EQS 580 की ARAI सर्टिफाइड रेंज 857 km है, जो इसे भारत में सबसे ज्यादा रेंज वाला EV बनाता है. EQS 580 का पॉवरट्रेन में 761bhp की पॉवर और 1020Nm का टार्क जेनरेट करता है. साथ ही इसमें बहुत सारे फीचर्स भी मिलते हैं.
होंडा ने देश में सिटी के हाइब्रिड वर्जन के लॉन्च के साथ खूब सुर्खियां बटोरी. सिटी ई:एचईवी का माइलेज 26.5 किमी/लीटर है. इसमें ईवी ड्राइव मोड, हाइब्रिड ड्राइव मोड और इंजन ड्राइव मोड के साथ होंडा सेंसिंग टेक्नोलॉजी पैक और ADAS जैसे फीचर्स मिलते हैं.
BMW ने देश में अपनी i4 के साथ सेडान के साथ ही EV सेगमेंट में भी प्रवेश किया है. i4 कंपनी की 4-सीरीज़ ग्रैन कूप पर आधारित है. 3-सीरीज़ की तुलना में i4 अपने डिजाइन के साथ अधिक कूप-जैसा लुक देती है. I4 की सबसे बड़ी बात इसकी 590 km की रेंज है.
सी-क्लास मर्सिडीज-बेंज की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. इस नई पीढ़ी के मॉडल में हल्के हाइब्रिड इंजन विकल्प के ज्यादा माइलेज देने की क्षमता है. साथ ही इसे ढेर सारे हाई टेक्नोलॉजी और अत्याधुनिक फीचर्स से भी लैस किया गया है.
स्कोडा स्लाविया भारत में रैपिड की जगह लेती है और यह कंपनी की नई मिड साइज प्रीमियम सेडान है. इसमें दो टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. साथ ही इसमें बड़े स्पेस के साथ ढेर सारे आधुनिक फीचर्स भी मिलते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -