एक्सप्लोरर
Skoda Enyaq EV: भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में स्कोडा ने पेश की एन्याक ईवी, जल्द होगी लॉन्च
Skoda Enyaq Electric SUV: स्कोडा एन्याक ईवी ने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 भारत में अपनी शुरुआत की है. स्कोडा ने भारत मोबिलिटी एक्सपो में Enyaq EV को पेश किया है, यह भारत में कंपनी पहली EV होगी.

स्कोडा एन्याक ईवी
1/6

स्कोडा के पास भारत में वर्तमान में स्लाविया सेडान और कोडियाक के साथ कई प्रोडक्ट्स हैं लेकिन एन्याक इलेक्ट्रिफिकेशन की दिशा में कंपनी का पहला कदम है. स्कोडा एन्याक एक प्रीमियम EV है, जिसे भारतीय बाजार के लिए पूरी तरह से तैयार करने के लिए CBU यूनिट के रूप में भारत लाया जाएगा.
2/6

Enyaq एसयूवी कोडियाक से थोड़ी छोटी है और यह 77kWh बैटरी पैक और डुअल मोटर्स से लैस है. दावा किया गया है कि इसमें प्रति चार्ज रेंज लगभग 513 किमी होगी और इस रेंज के आंकड़े के साथ अन्य ईवी के साथ मुकाबला करने के लिए सेगमेंट में यह अच्छा आंकड़ा है. Enyaq ड्यूल मोटर के साथ AWD से लैस है और यह 265bhp पॉवर जेनरेट करेगी.
3/6

यह एमईबी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है और इसमें ट्रेडिशनल स्कोडा डिजाइन एलिमेंट्स हैं लेकिन ईवी लुक के साथ यह काफी आकर्षक है. Enyaq के डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4,648 मिमी और चौड़ाई 1,877 मिमी है.
4/6

सभी ईवी की तरह, इसमें भी डीसी फास्ट चार्जिंग और अन्य फीचर्स मिलने की उम्मीद है, जबकि इंटीरियर में एक बड़ी टचस्क्रीन और प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे, जबकि स्पेस के मामले में भी एन्याक के काफी फ्लेक्सिबल होने की उम्मीद है.
5/6

कार का फ्रंट बम्पर डिजाइन के साथ काफी एंगुलर दिखता है जबकि इसका आकार क्रॉसओवर जैसा है. स्कोडा और फॉक्सवैगन दोनों नई ईवी लाएंगी. स्कोडा के बाद भारत में फॉक्सवैगन की आईडी ईवी भी आने की उम्मीद है.
6/6

उम्मीद की जा रही है कि भारत में वॉल्यूम सेंट्रिक प्रोडक्ट लाने से पहले एन्याक को टेस्टिंग के लिए एक प्रीमियम प्रोडक्ट के रूप में लाया जाएगा. भारत में लॉन्च से पहले स्कोडा जल्द ही ज्यादा जानकारी शेयर करेगी.
Published at : 01 Feb 2024 07:58 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
क्रिकेट
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement


डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
Opinion