सेडान कारों के शौकीन हैं तो, Skoda Slavia Matte Edition 'आपका दिल लूट लेगी'
स्लाविया मैट वेरिएंट की कीमत टॉप-स्पेक ट्रिम स्टाइल वैरिएंट से थोड़ी प्रीमियम है. इस सेडान में सबसे बड़ा आकर्षण कार्बन स्टील मैट वाला बाहरी पेंट शेड है, जबकि शीशे और गेट के हैंडल पर कुछ चमकदार ब्लैक एलिमेंट का यूज किया गया है. स्कोडा ने क्रोम नहीं हटाया है, क्योंकि कार में ग्रिल, विंडो के चारों तरफ और गेट के हैंडल आदि जगहों पर क्रोम एलिमेंट बरकरार है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकार्बन की बात करें, तो स्कोडा में अब पावर्ड फ्रंट सीटें और फुटवेल लाइट जैसे फीचर्स के साथ स्टाइल ट्रिम लेवल पर भी एक्स्ट्रा काम किया है. इसके अलावा, इंटीरियर में ड्यूल टोन कलर को बरकरार रख है और हम चाहते हैं, कि इसे बाहरी पेंट स्कीम से मैच करने के लिए ऑल ब्लैक कलर में लाया जाये.
स्लाविया मैट वेरिएंट को मौजूदा इंजन लाइन-अप के साथ बरकरार रखा गया है, जोकि 115hp की पावर और 150Nm टॉर्क जेनरेट करने वाले 1.0-L टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है. जो 6-स्पीड मैनुअल कर 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक के साथ आता है.
इसके अलावा स्लाविया में ज्यादा पावर वाला 1.5L टर्बो पेट्रोल यूनिट भी मौजूद है, जो 150 bhp और 250Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मौजूद है.
अगर आपको मैट कलर शेड पसंद है, तो इस स्पेशल एडिशन को खरीदने के लिए इसके टॉप-स्पेक स्टाइल वेरिएंट से 40,000 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे. जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 10.90 लाख रुपए है.
स्कोडा स्लाविया के इस खास वेरिएंट का मकसद त्योहारी सीजन के साथ-साथ, फॉक्सवैगन वर्टस और हुंडई वर्ना के साथ-साथ, होंडा सिटी जैसी सेडान गाड़ियों से मुकाबला करना भी है.
हमार मुताबिक, इस शेड के साथ, स्लाविया ज्यादा स्पोर्टी दिखती है. हालांकि एक ऑल ब्लैक इंटीरियर की पेशकश की जा सकती थी. बावजूद इसके यह बाकी स्लाविया कारों से अलग दिखती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -