एक्सप्लोरर
दिसंबर में ज्यादा बिकी ये पांच SUV, आपके घर कौन-सी आई?
पिछले महीने यानि, दिसंबर 2023 में मारुति से लेकर टाटा और महिंद्रा जैसी दिग्गज ऑटोमेकर ने एसयूवी की बिक्री में बढ़त हासिल की.
![पिछले महीने यानि, दिसंबर 2023 में मारुति से लेकर टाटा और महिंद्रा जैसी दिग्गज ऑटोमेकर ने एसयूवी की बिक्री में बढ़त हासिल की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/07/4a71e812e6b8c7401ea005840d20b0e21704631189112551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हुंडई वेन्यू
1/5
![दिसंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में टाटा नेक्सन टॉप पर रही. पिछले महीने टाटा मोटर्स ने 27 फीसद बढ़ोतरी हासिल करते हुए, इसके 15,284 यूनिट्स की बिक्री की. वहीं पिछले साल इसी समय 12,053 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/07/52a1c214d9a71d2d6f91bd57321eff523adbc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिसंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में टाटा नेक्सन टॉप पर रही. पिछले महीने टाटा मोटर्स ने 27 फीसद बढ़ोतरी हासिल करते हुए, इसके 15,284 यूनिट्स की बिक्री की. वहीं पिछले साल इसी समय 12,053 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.
2/5
![दूसरे नंबर पर टाटा मोटर्स की माइक्रो एसयूवी टाटा पंच रही, जिसके दिसंबर 2023 में 13,787 यूनिट्स की बिक्री हुई. वहीं अगर पिछले साल के बिक्री के आंकड़े की बात करें तो, 10,586 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. यानि की 30 फीसद की बढ़ोतरी देखने को मिली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/07/d51480d8a40b84f6fc197f44407ffe671c8a9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दूसरे नंबर पर टाटा मोटर्स की माइक्रो एसयूवी टाटा पंच रही, जिसके दिसंबर 2023 में 13,787 यूनिट्स की बिक्री हुई. वहीं अगर पिछले साल के बिक्री के आंकड़े की बात करें तो, 10,586 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. यानि की 30 फीसद की बढ़ोतरी देखने को मिली.
3/5
![एसयूवी की बिक्री के मामले में तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी रही, जिसकी ब्रेजा के दिसंबर 2023 में 12,844 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गयी. जो पिछले साल इसी समय बिके 11,200 यूनिट्स के मुकाबले 15 प्रतिशत ज्यादा थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/07/9eec3c8a6df4b4a130decad8898292c3635eb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एसयूवी की बिक्री के मामले में तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी रही, जिसकी ब्रेजा के दिसंबर 2023 में 12,844 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गयी. जो पिछले साल इसी समय बिके 11,200 यूनिट्स के मुकाबले 15 प्रतिशत ज्यादा थी.
4/5
![चौथे नंबर पर महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी रही, कंपनी दिसंबर 2023 में इसके 11,355 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही. जो पिछले साल इसी समय बिके 7,003 यूनिट्स के मुकाबले 62 प्रतिशत ज्यादा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/07/93da4b5ecdda111849a579fa3baed1146d011.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चौथे नंबर पर महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी रही, कंपनी दिसंबर 2023 में इसके 11,355 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही. जो पिछले साल इसी समय बिके 7,003 यूनिट्स के मुकाबले 62 प्रतिशत ज्यादा है.
5/5
![अगली एसयूवी हुंडई वेन्यू है, जिसके दिसंबर 2023 में 10,383 यूनिट्स की बिक्री देखने को मिली. जो दिसंबर 2022 में बिके 8,285 यूनिट्स के मुकाबले 25 प्रतिशत ज्यादा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/07/817905a1349a8e01dc8d4941bfef83bf6bea2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगली एसयूवी हुंडई वेन्यू है, जिसके दिसंबर 2023 में 10,383 यूनिट्स की बिक्री देखने को मिली. जो दिसंबर 2022 में बिके 8,285 यूनिट्स के मुकाबले 25 प्रतिशत ज्यादा है.
Published at : 07 Jan 2024 06:23 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)