एक्सप्लोरर
Highest Waiting Period SUVs: इन तगड़ी डिमांड वाली एसयूवी पर वेटिंग भी तगड़ी है, 'इतने दिन भी कोई इंतजार करता है क्या?'
Waiting Period on SUVs in August 2023: अगर आप एसयूवी खरीदने जा रहे हैं, तो इन पर मिलने वाले वेटिंग पर भीएक नजर डाल लीजिये.
![Waiting Period on SUVs in August 2023: अगर आप एसयूवी खरीदने जा रहे हैं, तो इन पर मिलने वाले वेटिंग पर भीएक नजर डाल लीजिये.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/10/6a17841315e98ce24144e83db45cf9291691667510371551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मारुति सुजुकी इन्विक्टो
1/5
![इस लिस्ट में पहले नंबर पर मारुति सुजुकी की हाल ही में लॉन्च हुई, सबसे महंगी एमपीवी कार इन्विक्टो है. इस महीने इसे खरीदने पर 20 महीने तक का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है. इसकी कीमत 24.79 लाख रुपए से शुरू होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/10/b27a11718e976e88327734452921d75c52f8f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस लिस्ट में पहले नंबर पर मारुति सुजुकी की हाल ही में लॉन्च हुई, सबसे महंगी एमपीवी कार इन्विक्टो है. इस महीने इसे खरीदने पर 20 महीने तक का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है. इसकी कीमत 24.79 लाख रुपए से शुरू होती है.
2/5
![अगर आपका महिंद्रा थार खरीदने का है, तब आपको ये कार मिलने में लगभग एक साल का समय लग सकता है. इस पॉपुलर ऑफ रोड कार को RWD और 4WD वेरिएंट के साथ खरीदा जा सकता है. इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 10.54 लाख रुपए एक्स-शोरूम है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/10/99bbadbd2db8d22dc00ce16a8d79b4ac73acf.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आपका महिंद्रा थार खरीदने का है, तब आपको ये कार मिलने में लगभग एक साल का समय लग सकता है. इस पॉपुलर ऑफ रोड कार को RWD और 4WD वेरिएंट के साथ खरीदा जा सकता है. इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 10.54 लाख रुपए एक्स-शोरूम है.
3/5
![तीसरे नंबर पर भी महिंद्रा की स्कॉर्पियो-एन मौजूद है. जिसे खरीदने पर इस महीने तगड़ा वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है, जोकि एक साल तक का है. हालांकि ये अलग-अलग वेरिएंट पर अलग-अलग है. इस कार की शुरुआती कीमत 13.05 लाख रुपए है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/10/93da4b5ecdda111849a579fa3baed1143d839.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तीसरे नंबर पर भी महिंद्रा की स्कॉर्पियो-एन मौजूद है. जिसे खरीदने पर इस महीने तगड़ा वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है, जोकि एक साल तक का है. हालांकि ये अलग-अलग वेरिएंट पर अलग-अलग है. इस कार की शुरुआती कीमत 13.05 लाख रुपए है.
4/5
![इस लिस्ट में चौथा नाम टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर का है, जिसे खरीदने पर इस महीने एक साल तक का वेटिंग पीरियड देखना पड़ सकता है. जोकि अलग अलग वेरिएंट पर अलग-अलग है. इसकी शुरुआती कीमत 10.86 लाख रुपए एक्स-शोरूम है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/10/bb81abebb7371b2ac6754de69028b00e6992a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस लिस्ट में चौथा नाम टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर का है, जिसे खरीदने पर इस महीने एक साल तक का वेटिंग पीरियड देखना पड़ सकता है. जोकि अलग अलग वेरिएंट पर अलग-अलग है. इसकी शुरुआती कीमत 10.86 लाख रुपए एक्स-शोरूम है.
5/5
![पांचवी कार जिस पर ज्यादा वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है, वो मारुति की ऑफ रोड कार जिम्नी है. इस महीने इसे खरीदने पर 8 महीने तक का वेटिंग पीरियड देखना पड़ सकता है. जिम्नी एसयूवी को 12.74 लाख रुपए एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/10/45530ea5c7e11b8259788b0020c171ed29343.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पांचवी कार जिस पर ज्यादा वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है, वो मारुति की ऑफ रोड कार जिम्नी है. इस महीने इसे खरीदने पर 8 महीने तक का वेटिंग पीरियड देखना पड़ सकता है. जिम्नी एसयूवी को 12.74 लाख रुपए एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है.
Published at : 10 Aug 2023 05:03 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
आईपीएल
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
महाराष्ट्र
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)