एक्सप्लोरर
तापसी पन्नू की तरह ही खूबसूरत है उनकी नई लग्जरी कार, यकीन न हो तो तस्वीरें देख लीजिये
बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने नई लग्जरी कार खरीदी है, जोकि बेहद ही शानदार है. आगे हम इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.
![बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने नई लग्जरी कार खरीदी है, जोकि बेहद ही शानदार है. आगे हम इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/18/ac47ac4961c608bd7b6e2de4da2d981b1695042194124551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तापसी पन्नू की नई कार
1/4
![तापसी पन्नू की नई लग्जरी कार मर्सडीज-बेंज मेबैक जीएलएस 600 है, जिसकी कीमत 2.92 करोड़ एक्स-शोरूम है. इसे मोजावे सिल्वर सिंगल टोन पेंट स्कीम दिया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/18/dacef9e75156ba93f0ebd950ff4f30b4cf8e8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तापसी पन्नू की नई लग्जरी कार मर्सडीज-बेंज मेबैक जीएलएस 600 है, जिसकी कीमत 2.92 करोड़ एक्स-शोरूम है. इसे मोजावे सिल्वर सिंगल टोन पेंट स्कीम दिया गया है.
2/4
![मर्सडीज-बेंज मेबैक जीएलएस 600 भारत में कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी है, जिसकी कीमत 4 करोड़ तक है. जोकि इसके कस्टमाइजेशन पर डिपेंड करता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/18/24350329ffd9a9b4ec553370b4223dc69c464.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मर्सडीज-बेंज मेबैक जीएलएस 600 भारत में कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी है, जिसकी कीमत 4 करोड़ तक है. जोकि इसके कस्टमाइजेशन पर डिपेंड करता है.
3/4
![इस लग्जरी कार में 4.0 लीटर वी8 ट्विन टर्बो इंजन मौजूद है, जो इसे 550 hp की मैक्सिमम पावर और 730 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. जिसे 9 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. पॉवरफुल इंजन के साथ आने वाली ये लग्जरी कार 250 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर रफ्तार भरने में सक्षम है. ये लग्जरी फोर व्हील ड्राइव पावर ट्रेन के साथ आती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/18/6e004f8df76acc0e4c74275f823721c2acdfe.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस लग्जरी कार में 4.0 लीटर वी8 ट्विन टर्बो इंजन मौजूद है, जो इसे 550 hp की मैक्सिमम पावर और 730 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. जिसे 9 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. पॉवरफुल इंजन के साथ आने वाली ये लग्जरी कार 250 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर रफ्तार भरने में सक्षम है. ये लग्जरी फोर व्हील ड्राइव पावर ट्रेन के साथ आती है.
4/4
![मर्सडीज-बेंज मेबैक जीएलएस 600 में मिलने वाले फीचर्स की बात करें, तो इसमें फोर जाने क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमेटिक उठने वाले साइड स्टेप्स, पैनोरमिक सनरूफ, अडाप्टिव एयर सस्पेंशन, मेमरी फंक्शन के साथ हीटिड एंड वेन्टीलेटेड फ्रंट और रियर सीट्स, बरमेस्टर साउंड सिस्टम साउंड सिस्टम,22 इंच एलाय व्हील, ड्यूल 12.3 इंच की डिजिटल डिस्प्ले शामिल हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/18/8afe68a4be89cff34fa64c8d1c47c4b0867e2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मर्सडीज-बेंज मेबैक जीएलएस 600 में मिलने वाले फीचर्स की बात करें, तो इसमें फोर जाने क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमेटिक उठने वाले साइड स्टेप्स, पैनोरमिक सनरूफ, अडाप्टिव एयर सस्पेंशन, मेमरी फंक्शन के साथ हीटिड एंड वेन्टीलेटेड फ्रंट और रियर सीट्स, बरमेस्टर साउंड सिस्टम साउंड सिस्टम,22 इंच एलाय व्हील, ड्यूल 12.3 इंच की डिजिटल डिस्प्ले शामिल हैं.
Published at : 18 Sep 2023 06:42 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion