Tata Altroz Racer होगी बजट-फ्रेंडली? दमदार फीचर्स से लैस होगी कार
टाटा की इस नई कार में iTurbo इंजन भी देखने को मिल सकता है, जिससे 120 hp की पावर मिलेगी और 170 Nm का टॉर्क जेनेरेट होगा. वहीं इस इंजन से हो सकता है कि 10 hp की पावर ज्यादा मिले और 30 Nm का ज्यादा टॉर्क जेनेरेट हो.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये कार बाकी टर्बो-पेट्रोल कारों की तरह ही पावरफुल हो सकती है. अल्ट्रोज रेसर में का इंजन केवल 6-स्पीड मैनुअल गियर-बॉक्स के साथ जुड़ा हो सकता है. इसमें DCT ऑटोमेटिक गिय बॉक्स का फीचर नहीं मिलने वाला है.
दमदार पावरट्रेन के साथ ही इस गाड़ी में कई नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इस कार में वॉयस-असिस्टेड सनरूफ का फीचर देखने को मिल सकता है. साथ ही 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिल सकता है.
टाटा अल्ट्रोज रेसर में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट का फीचर देखने को मिल सकता है. साथ ही 360-डिग्री कैमरा भी इस कार में लगा हो सकता है.
ये कार टाटा की अल्ट्रोज लाइन-अप का जरूरी एडिशन साबित हो सकती है. इस कार की कीमत 10 से 12 लाख रुपये की रेंज में हो सकती है. ये कार जल्दी ही भारतीय बाजार में देखने को मिल सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -