Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tata Curvv EV Features: सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 585km, फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग का दावा! यहां पढ़ें Tata Curvv के बारे में सारी डिटेल
टाटा कर्व ईवी acti.ev प्लेटफॉर्म पर बेस्ड कार है. इस इलेक्ट्रिक कार की लंबाई 4310 mm और चौड़ाई 1810 mm है. इसके साथ ही इस कार में 2560 mm का व्हील बेस दिया गया है. इस गाड़ी के acti.ev प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होने का मतलब है कि इस करा के फ्रंट में 11 लीटर का फ्रंक दिया है और साथ ही 500 लीटर का बूट स्पेस भी गाड़ी में शामिल है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटाटा की इस नई इलेक्ट्रिक कार में बैटरी पैक के दो ऑप्शन दिए गए हैं. इसमें एक 45 kWh और दूसरा 55 kWh का बैटरी पैक दिया गया है. कंपनी का दावा है कि 45 kWh के बैटरी पैक के साथ ये कार 502 किलोमीटर की रेंज देगी और 55 kWh के बैटरी पैक के साथ सिंगल चार्जिंग में 585 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
कर्व ईवी में लगी इलेक्ट्रिक मोटर से 167 hp की पावर मिलती है और 215 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार में 1.6 लाख किलोमीटर की दूरी या 8 साल चलने की वारंटी दी जा रही है.
टाटा की ये इलेक्ट्रिक कार पांच कलर वेरिएंट के साथ मार्केट में आई है. इसमें वर्चुअल सनराइज, प्योर ग्रे, प्रिस्टीन व्हाइट, फ्लेम रेड और एमपावर्ड ऑक्साइड शामिल है. इस गाड़ी में फ्लश डोर हैंडल्स लगे मिलेंगे. कार में R18 अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं.
इस कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा है. इसके साथ ही 12.3-इंच की टचस्क्रीन लगी है. कंट्रोल पैनल, वॉयस असिस्टेड सनरूफ और 6-वे ड्राइवर एडजस्टेबल सीट भी इस कार में लगाई गई है.
टाटा ने अपनी इस गाड़ी में सेफ्टी फीचर्स पर भी ध्यान दिया है. इस गाड़ी में एक 360-डिग्री कैमरा, ADAS लेवल-2, ऑल व्हील ड्राइव डिस्क ब्रेक, 6 एयरबैग्स, व्हील अलर्ट सिस्टम और हिल होल्ड असिस्ट कंट्रोल का फीचर भी इस गाड़ी में दिया गया है.
टाटा कर्व ईवी के 45 kWh बैटरी पैक वाले वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 17.49 लाख रुपये से शुरू होकर 19.25 लाख रुपये तक जाती है. वहीं इसके 55 kWh बैटरी पैक वाले वेरिएंट की कीमत 19.25 लाख रुपये से शुरू होकर 21.9 लाख रुपये तक है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -