Tata Harrier EV: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश हुआ टाटा हैरियर ईवी का प्रोडक्शन रेडी मॉडल, जल्द होगा लॉन्च?
इस साल विभिन्न टाटा ईवी लॉन्चों में से एक हैरियर ईवी के जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है. हैरियर ईवी अपने कई ईवी डिजाइन टच के साथ काफी आकर्षक दिखती है और सीवीड ग्रीन पेंट स्कीम के साथ हाल ही में लॉन्च किए गए पंच ईवी में भी यही स्टाइलिंग देखी गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहैरियर ईवी, पंच ईवी की तरह ही एक अलग इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर पर बेस्ड है, जो कि Acti.EV प्लेटफॉर्म है, जिसका मतलब है कि यह अधिक फ्लेक्सिबल और एक मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म होगा.
स्टाइलिंग के लिहाज से यह एक अलग ग्रिल, एयरो ऑप्टिमाइज्ड बंपर और रियर स्टाइलिंग और नए अलॉय व्हील्स के साथ काफी फ्यूचरिस्टिक दिखता है.
यह फ्लैगशिप ईवी है, इसलिए हमें उम्मीद है कि हैरियर ईवी में डुअल मोटर एडब्ल्यूडी लेआउट के साथ ही टाटा ईवी में अब तक का मिलने वाला सबसे बड़ा बैटरी पैक होगा. इस बड़े बैटरी पैक के साथ इसमें प्रति चार्ज 500 किमी से ज्यादा की रेंज मिलने की उम्मीद की जा रही है.
यह कार कंपनी की ज्यादा प्रीमियम सिएरा से पहले बाजार में आएगी और हैरियर ईवी, भारत में टाटा के ईवी रेंज में टॉप पर होगी.
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में शोकेस से यह संकेत मिलता है कि हैरियर ईवी जल्द बाजार में आने वाली है, और इसे इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है. बैटरी पैक और मोटर के बारे में ज्यादा डिटेल्स का खुलासा आने वाले कुछ समय में होने की उम्मीद है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -