Upcoming Electric Cars: इलेक्ट्रिक अवतार में जल्द आ सकती हैं टाटा की ये कारें, देखें तस्वीरें
इस लिस्ट में शामिल टाटा पंच को कंपनी की तरफ से ग्रीन सिग्नल दिया चुका है, कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को लगभग 8 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश कर सकती है. जानकारी के मुताबिक, कंपनी इस कार के प्रोडक्शन वेरिएंट को जून 2023 में पेश कर कर सकती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदूसरे नंबर पर टाटा कर्व कार का नाम है. कंपनी इस कार को ICE और इलेक्ट्रिक दोनों ही वेरिएंट में लाने वाली है. इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट की ड्राइविंग रेंज 400-500 किमी तक की देखने को मिल सकती है और इसकी शुरुआती कीमत लगभग 10 लाख रुपये हो सकती है.
तीसरे नंबर पर टाटा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार टाटा अवीन्या का नाम है. इस कार को एडीएएस जैसे लेटेस्ट फीचर्स के साथ पेश किया जायेगा और इसकी कीमत लगभग 13 लाख रुपये के आसपास देखने को मिल सकती है.
चौथे नंबर पर टाटा आने वाली इलेक्ट्रिक कार के रूप में टाटा सिएरा का नाम है. ये कार तमाम लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगी. कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को लगभग 20 लाख रुपये की कीमत पर पेश कर सकती है.
इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर टाटा की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक टाटा हैरियर का नाम है. कंपनी इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लगभग 25 लाख रुपये की कीमत में पेश कर सकती है. हालांकि इसके लुक में बदलाव की संभावना कम है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -