Tata Cars Dark Edition: टाटा मोटर्स ने पेश किया Altroz, Nexon और Harrier का डार्क एडिशन, देखें शानदार तस्वीरें
अब टाटा हैरियर का डार्क एडिशन सामने आया है. टाटा मोटर्स ने इसे अपने अन्य मॉडल्स के साथ आजमाने जा रही है. कंपनी ने अल्ट्रोज, नेक्सॉन और नेक्सॉन का डार्क एडिशन लॉन्च किया है. साथ ही हैरियर को भी इनके साथ भी फिर से पेश किया जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडार्क एडिशन क्या है? क्या यह सिर्फ ब्लैक पेंट में है? दरअसल, नहीं, क्योंकि टाटा मोटर्स ने ब्लैक थीम के साथ आगे बढ़कर अलॉय के साथ इंटीरियर्स को भी अपडेट किया है. नए कॉसमॉस ब्लैक कलर के साथ अल्ट्रोज शानदार दिखती है. इसका ग्लॉसी ब्लैक के साथ पेंट फिनिश काफी अच्छा है और हमें यकीन है कि सड़कों पर ये लोगों को अट्रैक्ट करेगा. अलॉय में बाहरी बैजिंग के साथ-साथ डार्क ब्राउन कलर का फिनिश है. यहां तक कि डैशबोर्ड को भी काफी ग्लॉसी ब्लैक बनाया गया है. वहीं इसमें डार्क ब्लैक एंब्रॉयडरी लेदर सीटें दी गई हैं. अल्ट्रोज डार्क एडिशन का टॉप वेरिएंट XZ+ पेट्रोल (NA और iTurbo) के लिए उपलब्ध है.
नेक्सॉन डार्क नए चारकोल ब्लैक आर16 अलॉय, डार्क बैजिंग, सिल्वर हाइलाइट्स के साथ पेश की गई है. जबकि मैट क्लैडिंग लुक को शानदार बनाता है. अल्ट्रोज़ की तरह, डार्क एडिशन नेक्सॉन में डार्क एम्ब्रायडरी के साथ लैदरेट सीट मिलती है. Nexon Dark पेट्रोल और डीजल दोनों में XZ+, XZA+, XZ+(O) और XZA+(O) वेरिएंट में अवेलेबल होगी. स्टैंडर्ड नेक्सॉन की तरह ईवी एडिशन को डार्क बैजिंग और एक बिल्कुल नए चारकोल ग्रे एलॉय व्हील के साथ मिडनाइट ब्लैक कलर का एक्सटीरियर दिया गया है. कार में iTPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) भी मिलेगा. इसके अलावा Nexon EV XZ+ वैरिएंट में कप-होल्डर्स के साथ रियर सीट सेंट्रल आर्मरेस्ट, 60:40 रियर सीट-स्प्लिट और एडजस्टेबल रियर सीट हेडरेस्ट होंगे.
आखिर में बात करेंगे बड़ी हैरियर डार्क एडिशन की. इसे नए ओबेरॉन ब्लैक कलर के साथ पेश किया गया है. इसके 18 इंच के ब्लैक एलॉय व्हील्स हैरियर को शानदार बनाते हैं. इसका कार का इंटीरियर भी पूरी तरह से ब्लैक है. जिसमें डार्क एंब्रॉयडरी के साथ एक स्पेशल ट्राई-एरो थीम दी गई है. हैरियर डार्क को आप XT+, XZ+ और XZA+ में खरीद सकते हैं. अल्ट्रोज डार्क की कीमत 30,000 रुपये तक ज्यादा है, जबकि नेक्सॉन में 45,000 रुपये का इजाफा देखने को मिला है. हैरियर डार्क पहले वाली डार्क हैरियर की तुलना में 28,000 रुपये ज्यादा महंगी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -