Tata Nexon EV अब नए अवतार में, कंपनी ने लॉन्च किया न्यू रेड डार्क एडिशन
टाटा ने हाल ही में नेक्सन ईवी को 45 kWh के बड़े बैटरी पैक के साथ मार्केट में उतारा था. अब कंपनी इस ईवी में रेड डार्क एडिशन लेकर आई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनेक्सन ईवी बड़े बैटरी पैक के साथ सिंगल चार्जिंग में 489 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है. वहीं इस कार की रियल वर्ल्ड रेंज 350 से 370 किलोमीटर के बीच है.
नेक्सन ईवी के रेड डार्क एडिशन में कई कॉस्मेटिक चेंज किए गए हैं. इस गाड़ी का एक्सटीरियर पेंट कार्बन ब्लैक शेड में दिया गया है. इस कार के फ्रंट में पियानो ब्लैक ग्रिल लगाई गई है, जिस पर टाटा के लोगो को और भी ज्यादा डार्क किया गया है.
टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार का इंटीरियर रेड शेड में दिया गया है. इस कार में लगे पैनोरमिक सनरूफ और फ्रंक में भी बदलाव किया गया है.
नेक्सन के रेड डार्क एडिशन में Arade.ev की तरह फीचर्स दिए गए हैं. इस कार में व्हीकल-टू-व्हीकल और व्हीकल-टू-लोड टेक्नोलॉजी लगाई गई है.
नेक्सन ईवी में 360-डिग्री कैमरा, JBL ऑडियो सिस्टम और 12.3-इंच की स्क्रीन के साथ ही कई और फीचर्स भी इस कार में दिए गए हैं.
नेक्सन ईवी के इस एमपावर्ड+ 45 रेड डार्क एडिशन की कीमत 17.19 लाख रुपये रखी गई है. इस न्यू एडिशन का एक्सटीरियर के साथ ही इंटीरियर भी लोगों को अपनी ओर खींच सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -