एक दूसरे से कितनी अलग हैं Tata Nexon Facelift EV और Mahindra XUV 400, फटाफट समझ लीजिये
कीमत- टाटा नेक्सन को 14.74 लाख रुपए तो महिंद्रा एक्सयूवी को 15.99 लाख रुपए एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबैटरी पैक- टाटा नेक्सन में 30 kWh और 40.5 kWh का बैटरी पैक उपलब्ध है, तो वहीं महिंद्रा एक्सयूवी400 में 34.5kWh और 39.4 kWh का बैटरी पैक मिलता है.
रेंज- दोनों इलेक्ट्रिक कारों की रेंज की बात करें तो, क्रमशः टाटा नेक्सन 325/465 किमी और महिंद्रा एक्सयूवी 400 375/456 किमी देने में सक्षम है.
पावर ट्रेन- पावर आउटपुट की बात करें तो, टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट 215 NM का और महिंद्रा एक्सयूवी 400 310 NM का पीक आउटपुट देने में सक्षम है.
सेफ्टी फीचर- सेफ्टी फीचर के तौर दोनों इलेक्ट्रिक कारों में 6 एयरबैग की सुविधा मिलती है.
चार्जिंग टाइम- टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट ईवी को 56 मिनट्स में, तो महिंद्रा एक्सयूवी 400 को 50 मिनट्स में चार्ज किया जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -