Tata Punch EV: टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार की पांच वो बड़ी बातें जो आपको जाननी चाहिए
पंच ईवी पूरी तरह से नए ईवी आर्किटेक्चर, एक्टि.ईवी पर बेस्ड है और यह फ्यूचर में आने वाली टाटा ईवी को भी रेखांकित करेगी, साथ ही ईवी रिलेटेड ज्यादा फीचर्स के साथ मॉड्यूलरिटी भी प्राप्त करेगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपंच ईवी पहली टाटा एसयूवी है जिसमें फ्रंट में चार्जिंग फ्लैप के साथ-साथ एक एक्स्ट्रा फ्रंक मिलता है, जिसका मतलब है कि फ्रंट में 14 लीटर का एक्स्ट्रा स्टोरेज स्पेस है.
पंच ईवी दो बैटरी पैक ऑप्शन; 25kWh और 35kWh से लैस है. दावे के मुताबिक सिंगल चार्ज पर लॉन्ग रेंज वेरिएंट 421 किलोमीटर वहीं मीडियम रेंज वेरिएंट 315 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है.
पंच ईवी के फीचर्स की बात करें तो; 360 डिग्री कैमरा, एयर प्यूरीफायर, आर्केड ईवी ऐप सूट, एक पावर्ड हैंडब्रेक, ट्विन डिजिटल स्क्रीन, वेंटीलेटेड सीटें और बहुत सारी सुविधाओं से लैस है. स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 6 एयरबैग और ईएसपी मिलता है.
टाटा पंच ईवी का ग्राउंड क्लीयरेंस 190 mm है जबकि इसकी वाटर वेडिंग कैपेसिटी 350 mm की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -