टाटा पंच खरीदने के बाद भी करना होगा इंतजार, वेटिंग टाइम जानकर होगी निराशा
टाटा मोटर्स ने साल 2021 में देश में टाटा पंच को मार्केट में उतारा था. तब से ही इस कार में लोगों की दिलचस्पी बनी हुई है. इस कार के कई वेरिएंट और मॉडल इंडियन मार्केट में आ चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर लोग माइक्रो एसयूवी खरीदने के बारे में सोचते हैं, तो उनके लिए टाटा पंच एक बेहतर विकल्प के रूप में सामने आती है. इसी डिमांड के चलते इस महीने टाटा पंच का वेटिंग टाइम 4 से 6 हफ्ते हो गया है.
इस वेटिंग टाइम के बढ़ने के पीछे की वजह इस मॉडल के वेरिएंट्स, कलर, डीलरशिप, पावरट्रेन, गीयरबॉक्स जैसे कई फैक्टर्स हैं. इसी के चलते कार का डिलीवरी टाइम बढ़ गया है. अलग-अलग शहरों में इसका वेटिंग टाइम अलग-अलग हो सकता है.
टाटा पंच का माइक्रो एसयूवी मॉडल पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट में मौजूद है. वहीं, इसका इलेक्ट्रिक मॉडल भी मार्केट में आ चुका है. टाटा पंच ईवी की भी मार्केट में काफी डिमांड है.
टाटा ने पिछले महीने पंच लाइन-अप के तीन नए वेरिएंट मार्केट में उतारे और 10 वेरिएंट को कंपनी ने बंद किया. जिन तीन वेरिएंट को टाटा ने जोड़ा, उन मॉडल में क्रिएटिव MT, क्रिएटिव फ्लैगशिप MT और क्रिएटिव AMT वेरिएंट शामिल हैं, वहीं Camo एडिशन के 10 वेरिएंट को कंपनी ने बंद किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -