Tata Punch Review: लोगों को बेहद पसंद आ रही है Tata Punch कार, शानदार डिजाइन के साथ इन फीचर्स से है लैस
ऑटो सेक्टर में टाटा मोटर्स एक बेहद ही विश्वसनीय नाम है. कंपनी ने हाल ही में सबकॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में अपनी नई Tata Punch कार लॉन्च की है. टाटा ने अपनी इस नई SUV के लिए बुकिंग की भी शुरुआत कर दी है. ग्राहक 21,000 रुपये में इसकी एडवांस बुकिंग कर सकते हैं. आइए जानते हैं Tata Punch के डिजाइन से लेकर इसके स्पेसिफिकेशंस में ऐसी कौन सी खास बातें हैं जो इसे मार्केट में अलग खड़ा करती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appत्योहारों के सीजन में टाटा अपने ग्राहकों के लिए एक खास तोहफा 'Tata Punch' लेकर आई है. इस सबकॉम्पैक्ट SUV का बाहर का लुक इसे बेहद खास बनाता है. 3827 x 1945 x 1615 के dimensions वाली इस SUV का एक्स्टीरीयर बहुत हद तक कंपनी की हायर रेंज की Harrier SUV के जैसा नजर आता है. इसके अलावा इसके टॉप एंड वर्ज़न में आपको 16-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील भी मिलते हैं, जो इसके लुक को और शानदार बनाते हैं.
इंटीरियर की बात करें तो यहां टाटा मोटर्स ने Altroz के जैसा ही लुक दिया है. हालांकि इसके एयर वेंट के साथ साथ आसपास के डिजाइन में बदलाव किया गया है. साथ ही इसमें Altroz की ही तरह Harman कंपनी की इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी दी गई है.
Tata Punch में बेहद ही शानदार फैब्रिक सीटें दी गई हैं. जिन्हें टाटा के सिग्नेचर Arrow पैटर्न में डिजाइन किया गया है. साथ ही टाटा ने दावा किया है कि इसमें फ़्लैट फ़्लोर भी मौजूद है, जिसके चलते इसमें पीछे तीन लोग बिना आसानी से बैठ सकते हैं.
Tata Punch के फीचर्स भी इसे और बेहतर बांटे हैं. इसमें कूल्ड ग्लवबॉक्स, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 7 इंच की फ़्लोटिंग टचस्क्रीन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 6 स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम और रियर व्यू कैमरा मौजूद है. इसके अलावा इसमें एबीएस के साथ डुअल एयरबैग, क्रूज कंट्रोल और ऑटो हेडलैंप्स के साथ साथ रेन सेंसिंग वाइपर भी मौजूद है.
Tata Punch में 1.2 लीटर का रेवोट्रोन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 85 बीएचपी और 113 एनएम टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसके अलावा इसमें मौजूद 5 स्पीड मैनुअल सिस्टम और 5 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन इसे और खास बनाता है. Tata Punch का इंजन डायनाप्रो टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है, जिसके चलते इसके इंजन में हाई प्रेशर की जगह धीरे-धीरे फ्यूल डिलिवर होता है. इसमें मौजूद एएमटी ‘ट्रांसमिशन एल्टीट्यूट एडजस्ट ट्यूनिंग मैप्स’ के साथ आता है, जो चढ़ाई वाले रास्तों में कार को ऊपर ले जाना आसान करता है
Tata Punch का बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस इसको इस सेगमेंट की अन्य कारों से अलग करता है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 187 एमएम का है. वहीं मार्केट में मौजूद इस सेगमेंट की अन्य कारों में आपको 160 एमएम से लेकर 165 एमएम तक का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.
Tata Punch सात आकर्षक रंगों में उपलब्ध होगी. इसके अलावा इसे प्योर पर्सोना (Pure Persona), एडवेंचर पर्सोना (Adventure Persona), एकम्पलिशड पर्सोना (Accomplished Persona) और क्रीएटिव पर्सोना (Creative Persona) इन चार वेरिएंट में बांटा गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -