एक्सप्लोरर
Tata Safari Facelift Images: देखिए नई टाटा सफारी की तस्वीरें, 16.19 लाख रुपये है शुरुआती कीमत
Tata Safari Facelift Rivel: टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी अपडेटेड सफारी की डिलीवरी शुरू करेगी, भारतीय कार बाजार में इस एसयूवी का मुकाबला महिंद्रा की एक्सयूवी 700 से होगा.
![Tata Safari Facelift Rivel: टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी अपडेटेड सफारी की डिलीवरी शुरू करेगी, भारतीय कार बाजार में इस एसयूवी का मुकाबला महिंद्रा की एक्सयूवी 700 से होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/17/16c0d6a6e5a6e42f637cf43d6f2ebb1e1697539341994456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टाटा सफारी फेसलिफ्ट
1/5
![2023 Tata Safari facelift: टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी नई अपडेटेड टाटा सफारी एसयूवी को लॉन्च कर दिया है. यह नई एसयूवी नये डिज़ाइन, नये इंटीरियर व साथ ही ढेर सारे अपडेटेड फीचर्स से लैस है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/17/317e171dc36fc6de6fdcaf4cc50fb1adc8e9a.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
2023 Tata Safari facelift: टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी नई अपडेटेड टाटा सफारी एसयूवी को लॉन्च कर दिया है. यह नई एसयूवी नये डिज़ाइन, नये इंटीरियर व साथ ही ढेर सारे अपडेटेड फीचर्स से लैस है.
2/5
![सफारी की कीमत 16.19 लाख रुपये से शुरू होकर 25.49 लाख रुपये (एक्सशोरूम) तक जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/17/55ff3f92c90fb8dcdf79b942a1bab06b80b88.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सफारी की कीमत 16.19 लाख रुपये से शुरू होकर 25.49 लाख रुपये (एक्सशोरूम) तक जाती है.
3/5
![टाटा सफरी फेसलिफ्ट 10 वेरिएंट में उपलब्ध है. वहीं कलर ऑप्शन की बात करें तो 7 विकल्प मिलते हैं जिसमें - कॉस्मिक गोल्ड, गैलेक्टिक सैफायर, लूनर स्लेट, ओबेरॉन ब्लैक, स्टारडस्ट ऐश, स्टेलर फ्रॉस्ट और सुपरनोवा कॉपर शामिल हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/17/5d7b7e0ab993353e9839cb6f0a02672b1545d.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टाटा सफरी फेसलिफ्ट 10 वेरिएंट में उपलब्ध है. वहीं कलर ऑप्शन की बात करें तो 7 विकल्प मिलते हैं जिसमें - कॉस्मिक गोल्ड, गैलेक्टिक सैफायर, लूनर स्लेट, ओबेरॉन ब्लैक, स्टारडस्ट ऐश, स्टेलर फ्रॉस्ट और सुपरनोवा कॉपर शामिल हैं.
4/5
![फीचर्स की बात करें तो, यह एसयूवी एक बड़े 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, इल्युमिनेटेड टाटा लोगो के साथ चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, नेविगेशन सिस्टम के साथ ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, एडीएएस सुइट, पावर्ड टेलगेट, पैनोरमिक सनरूफ जैसी सुविधाओं से लैस है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/17/5033778556b0a4d3cda1b6b79ec6b7c355184.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फीचर्स की बात करें तो, यह एसयूवी एक बड़े 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, इल्युमिनेटेड टाटा लोगो के साथ चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, नेविगेशन सिस्टम के साथ ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, एडीएएस सुइट, पावर्ड टेलगेट, पैनोरमिक सनरूफ जैसी सुविधाओं से लैस है.
5/5
![टाटा सफारी फेसलिफ्ट को उसी 2.0-लीटर क्रियोटेक डीजल इंजन से लैस किया गया है, जो 6-स्पीड मैनुअल और एक ऑटोमेटिक टॉर्क कनवर्टर यूनिट के साथ जुड़ा हुआ है. यह इंजन 168bhp की पॉवर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/17/7fa5e0543d0402cf9465b58f97dac9a7b098f.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टाटा सफारी फेसलिफ्ट को उसी 2.0-लीटर क्रियोटेक डीजल इंजन से लैस किया गया है, जो 6-स्पीड मैनुअल और एक ऑटोमेटिक टॉर्क कनवर्टर यूनिट के साथ जुड़ा हुआ है. यह इंजन 168bhp की पॉवर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.
Published at : 17 Oct 2023 04:16 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)