एक्सप्लोरर
Tesla के Cybertruck में आया नया अपडेट, पथरीले रास्तों पर भी दौड़ेगा ये ट्रक
Tesla Cybertruck New Update: टेस्ला का साइबरट्रक उसके पॉपुलर मॉडल में से एक है. अब इस ट्रक को लेकर नया अपडेट सामने आया है. इस ट्रक को किस तरह के रास्तों पर कैसे चलाया जा सकता है, यहां जानिए.

टेस्ला का साइबरट्रक 2.6 सेकंड में 0 से 60 mph की रफ्तार पकड़ सकता है. ये ट्रक सिंगल चार्जिंग में 340 मील की दूरी तय करने में सक्षम है.
1/5

Off-Road Mode: टेस्ला के साइबरट्रक में ऑफ-रोड मोड दिया गया है, जिससे इसे चट्टानों पर, पथरीले रास्तों पर, ज्यादा बर्फीले क्षेत्रों में और रेतीले स्थानों पर भी बैलेंस के साथ चलाया जा सकता है.
2/5

Locking Differential: अगर किसी फिसलनी सतह पर किसी गाड़ी को ले जाया जाता है, तो उसका जमीन से घर्षण खो जाता है. लेकिन ऐसी जगहों पर भी साइबरट्रक अपोजिट व्हील पर डायरेक्ट टॉर्क लगाएगा.
3/5

Trail Assist: ऑफ-रोड मोड के लिए ट्रेल असिस्ट, क्रूज कंट्रोल की तरह ही है. ट्रेल असिस्ट की मदद से क्रूजिंग स्पीड सेट किया हो जाती है, जिससे ड्राइवर का फोकस स्टीयरिंग पर रहता है.
4/5

Ride and Handling with a Load: ऑन-रोड मोड में भी इस साइबरट्रक को चलाना आरामदायक है. इस ट्रक में ज्यादा सामान को लोड करके भी सही बैलेंस के साथ चलाया जा सकता है.
5/5

CyberTent Mode: टेस्ला के इस साइबरट्रक में साइबर टेंट मोड भी देखा गया है, जिससे आप साइबर टेंट की समतल सतह पर आराम भी कर सकते हैं.
Published at : 30 Apr 2024 11:12 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बॉलीवुड
मध्य प्रदेश
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion