Tesla के Cybertruck में आया नया अपडेट, पथरीले रास्तों पर भी दौड़ेगा ये ट्रक
Off-Road Mode: टेस्ला के साइबरट्रक में ऑफ-रोड मोड दिया गया है, जिससे इसे चट्टानों पर, पथरीले रास्तों पर, ज्यादा बर्फीले क्षेत्रों में और रेतीले स्थानों पर भी बैलेंस के साथ चलाया जा सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppLocking Differential: अगर किसी फिसलनी सतह पर किसी गाड़ी को ले जाया जाता है, तो उसका जमीन से घर्षण खो जाता है. लेकिन ऐसी जगहों पर भी साइबरट्रक अपोजिट व्हील पर डायरेक्ट टॉर्क लगाएगा.
Trail Assist: ऑफ-रोड मोड के लिए ट्रेल असिस्ट, क्रूज कंट्रोल की तरह ही है. ट्रेल असिस्ट की मदद से क्रूजिंग स्पीड सेट किया हो जाती है, जिससे ड्राइवर का फोकस स्टीयरिंग पर रहता है.
Ride and Handling with a Load: ऑन-रोड मोड में भी इस साइबरट्रक को चलाना आरामदायक है. इस ट्रक में ज्यादा सामान को लोड करके भी सही बैलेंस के साथ चलाया जा सकता है.
CyberTent Mode: टेस्ला के इस साइबरट्रक में साइबर टेंट मोड भी देखा गया है, जिससे आप साइबर टेंट की समतल सतह पर आराम भी कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -