Best Off-road SUVs: ऑफ-रोडिंग के हैं शौकीन, तो ये हैं भारत की सबसे बेहतरीन 5 एसयूवी, देखिए पूरी लिस्ट
लैंड रोवर रेंज रोवर में 1 डीजल इंजन और 5 पेट्रोल इंजन का विकल्प उपलब्ध है. डीजल इंजन 2997 सीसी का है, जबकि पेट्रोल इंजन 2998 सीसी और 2996 सीसी, 4395 सीसी और 4367 सीसी और 2997 सीसी का है. यह सभी इंजन ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध हैं. वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर रेंज रोवर का माइलेज 14.01 किमी प्रति लीटर है. रेंज रोवर एक 7 सीटर कार है और इसकी लंबाई 5052mm, चौड़ाई 2209mm और व्हीलबेस 2997mm है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.39 करोड़ रुपये से शुरू होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह देश की सबसे पॉपुलर एसयूवी में से एक है. फॉर्च्यूनर एक 7 सीटर एसयूवी है. इसमें पेट्रोल और डीजल इंजनो का विकल्प मिलता है, जिसमें एक 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन (166PS/245Nm) और एक 2.8-लीटर टर्बो-डीजल इंजन (204PS/500Nm) शामिल है. पेट्रोल यूनिट 5-स्पीड मैनुअल से जुड़ा है और डीजल 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. डीजल इंजन में वैकल्पिक 4-व्हील-ड्राइवट्रेन (4WD) भी मिलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 32.99 लाख रुपये से शुरू होती है.
3-डोर फोर्स गुरखा की एक्स शोरूम कीमत 15.10 लाख रुपये है, यह एक 5 सीटर कार है. यह एक 2.6-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है, जो 90PS और 250Nm का आऊटपुट जेनरेट करता है. इसे ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. यह स्टैंडर्ड तौर पर लो-रेंज ट्रांसफर केस और मैनुअल (फ्रंट और रियर) लॉकिंग डिफरेंशियल के साथ आती है.
महिंद्रा, थार को तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश करती है, जिसमें 4WD के साथ एक 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (152PS/320Nm) और एक 2.2-लीटर डीजल इंजन (130PS/300Nm) इंजन का विकल्प मिलता है, दोनों को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. जबकि RWD मॉडल में एक छोटे 1.5-लीटर डीजल इंजन (118PS/300Nm) का इस्तेमाल किया गया है, जो केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. इसके टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 16.94 लाख रुपये है.
यह 7और 9-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में आती है. स्कॉर्पियो क्लासिक में 2.2-लीटर डीजल इंजन का उपयोग किया गया है, जो स्कॉर्पियो एन के कम पॉवरफुल डीजल इंजन वर्जन से लिया गया है, जो 132PS और 300Nm का आऊटपुट जेनरेट करता है. यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 13.25 लाख रुपये से शुरू होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -