100CC Bikes: 100 सीसी सेगमेंट में आती हैं ये 5 सबसे किफायती बाइक, देखिए पूरी लिस्ट
होंडा शाइन 100 एक सिंपल मोटरसाइकिल है, लेकिन इसमें ऑटो चोक सिस्टम और साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ जैसे फीचर्स मिलते हैं. यह इस लिस्ट में OBD-2A और E20 कंपलियंट एकमात्र मोटरसाइकिल है. इसमें एक 7.61hp, 8.05Nm, 99.7cc इंजन मिलता है, जिसमें एक इलेक्ट्रिक स्टार्टर है, जो इसे देश में सबसे किफायती सेल्फ-स्टार्ट मोटरसाइकिल बनाता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 64,900 रुपये है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीवीएस स्पोर्ट में एक 109.7cc इंजन मिलता है. यह इस लिस्ट में तीसरी सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है. यह बेस मॉडल में किक स्टार्टर के साथ आता है, जबकि सेल्फ-स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 69,873 रुपये तक जाते हैं. इसका इंजन 8.3hp पॉवर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 61,500 रुपये से 69,873 रुपये के बीच है.
हीरो एचएफ डीलक्स 100 सीसी सेगमेंट में बहुत पॉपुलर है. इसमें लगा 97cc 'स्लॉपर' इंजन हीरो की i3S स्टॉप-स्टार्ट तकनीक से लैस है. टीवीएस स्पोर्ट की तरह, निचले वेरिएंट में किक स्टार्टर मिलता है, जबकि हाई वेरिएंट्स में इलेक्ट्रिक स्टार्टर की सुविधा मिलती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹59,998 से 68,768 रुपये के बीच है.
हीरो एचएफ 100 को भारत में फिलहाल बिक्री के लिए उपलब्ध सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है. इसमें HF डीलक्स जैसा ही 97cc इंजन है जो समान 8hp और 8.05Nm आऊटपुट जेनरेट करता है. लेकिन इसमें i3S स्टॉप-स्टार्ट तकनीक नही मिलती है. यह केवल किक-स्टार्टर के साथ एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 59,068 रुपये है.
प्लेटिना 100 बजाज का सबसे किफायती मॉडल है, इसमें बजाज की सिग्नेचर DTS-i तकनीक वाले 102cc इंजन का इस्तेमाल किया गया है और यह एकमात्र बाइक है जिसमें फ्यूल-इंजेक्शन नहीं मिलता है. यह इंजन 7.9hp पॉवर और 8.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. जो इसके सभी 100cc प्रतिस्पर्धियों से ज्यादा है. प्लेटिना का सबसे खास फीचर यह है कि इसमें एलईडी डीआरएल मिलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 67,808 रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -