Best Affordable Scooters: सबसे किफायती कीमत पर उपलब्ध हैं ये 5 शानदार स्कूटर्स, आपको कौन सी है पसंद?
हीरो डेस्टिनी प्राइम (डेस्टिनी 125) देश में उपलब्ध सबसे किफायती 125cc स्कूटर है, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 71,499 रुपये है. यह यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन जैसे फीचर्स से लैस है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहोंडा डियो ज्यादातर कॉलेज स्टूडेंट्स और अन्य युवाओं के बीच ज्यादा पॉपुलर हैं. डियो की शार्प स्टाइलिंग एक्टिवा के समान ठोस और मजबूत है और यह सस्ती कीमत पर आती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹70,211 से 77,712 रुपये है.
हीरो का बजट स्पेशलिस्ट प्लेज़र+ एक 110cc स्कूटर है, जिसके सबसे बेस वेरिएंट की कीमतें 70,338 रुपये से शुरू होती हैं, और रेंज-टॉपिंग Xtec वेरिएंट के लिए 82,238 रुपये तक जाती हैं. इसमें एक एलईडी हेडलाइट और जियो-फेंसिंग और लोकेशन ट्रैकिंग जैसे कनेक्टेड फिचर्स मिलते हैं.
प्लेजर+ के समान 110.9cc इंजन से लैस हीरो ज़ूम होंडा डियो प्रतिद्वंद्वी है, जिसमें स्पोर्टी स्टाइल और ढेर सारे अच्छे फीचर्स हैं. इनमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूनिक कॉर्नरिंग लाइट और टॉप वेरिएंट पर डायमंड-कट अलॉय व्हील्स मिलते हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमतें 70,184 रुपये से शुरू होती हैं जो 78,517 रुपये तक जाती हैं.
यह फिलहाल भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध सबसे किफायती पेट्रोल स्कूटर है. जिसमें एक 87.8cc इंजन मिलता है जो 5.4hp पॉवर और 6.5Nm टॉर्क जेनरेट करता है, यह टीवीएस का सबसे पुराना स्कूटर मॉडल है. इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹65,514 से 68,414 रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -