Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Upcoming Coupe SUV: जल्द भारत में आने वाली हैं 4 नई कूप स्टाइल एसयूवी, तीन इलेक्ट्रिक मॉडल भी हैं शामिल
टाटा मोटर्स ने 2023 ऑटो एक्सपो में कर्व एसयूवी कूप कॉन्सेप्ट को शोकेस किया था. इस नई एसयूवी कूप को टाटा मोटर्स के जेन 2 आर्किटेक्चर पर डिजाइन और डेवेलप किया गया है, जो कई बॉडी स्टाइल और पावरट्रेन को सपोर्ट करता है. कर्व एसयूवी कूप का इलेक्ट्रिक मॉडल 2024 के मध्य तक लॉन्च होने की उम्मीद है, जबकि आईसीई मॉडल 2024 के अंत में आएगा. इलेक्ट्रिक वर्जन में एक बार चार्ज करने पर 400 किमी से ज्यादा की रेंज मिलने की संभावना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटोयोटा किर्लोस्कर मोटर, जल्द ही मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का रिबैज मॉडल लाने वाली है. जिसका नाम टोयोटा टैसर हो सकता है. इसमें फ्रोंक्स के समान सिग्नेचर स्टाइलिंग एलिमेंट्स के साथ कूप-जैसी या क्रॉसओवर स्टाइल को बरकरार रखा जाएगा. इसे दो इंजन ऑप्शंस के साथ पेश किया जाएगा - जिसमें 89bhp, 1.2-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल और 100bhp, 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है.
महिंद्रा ने पिछले साल 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश किया था, जिन्हें 2026 तक लॉन्च किया जाएगा. इसमें से कंपनी एक नई BE.05 इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने वाली है, जिसमें कूप-एसयूवी जैसा स्टाइल मिलेगा. यह कंपनी के पोर्टफोलियो में XUV400 से ऊपर स्थित होगी. नए स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर पर आधारित इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में फ्रंट-एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ लगभग 60kWh का बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है.
महिंद्रा की नई XUV.e9 कूप-एसयूवी के 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है. यह कूप-एसयूवी स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर पर बेस्ड होगी, जिसे INGLO कहा जाता है. यह इलेक्ट्रिक एसयूवी लेवल 2 ऑटोनॉमस ड्राइविंग, इनहैंस्ड नेविगेशन के साथ एक हेड-अप-डिस्प्ले और एक वाहन-टू-लोड (वी2एल) फ़ंक्शन सहित कई एडवांस फीचर्स से लैस होगी. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कई बैटरी पैक ऑप्शंस के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है, जिसमें रेंज-टॉपिंग मॉडल में डुअल-मोटर सेटअप, 80kWh बैटरी पैक और AWD सिस्टम मिल सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -