SUV in India: इस फेस्टिव सीजन इन SUVs की है भारी मांग, जानें किसका कितना है वेटिंग पीरियड
चिप की कमी की वजह से एसयूवी के लिए वेटिंग पीरियड लंबा होता जा रहा है. यानी अब जिस एसयूवी को आप अपने कलेक्शन में ऐड करना चाहते हैं उसके लिए अभी आपको और इंतजार करना पड़ेगा. किस एसयूवी का कितना वेटिंग पीरियड है आज हम आपके लिए एक चेकलिस्ट लेकर आए हैं. लेकिन बता दें कि वेटिंग पीरियड अलग-अलग शहरों में अलग-अलग होता है. ये कारों के वेरिएंट्स, इंजन और गियरबॉक्स पर निर्भर करता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppHyundai Creta- भारत की सबसे पॉपुलर SUV में वेरिएंट या इंजन की परवाह किए बिना सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड के साथ सबसे आगे है. क्रेटा में वर्तमान में ऑटोमैटिक मॉडल जैसे कुछ वेरिएंट के लिए 9 महीने का वेटिंग पीरियड है, जबकि डीजल/मैनुअल वेरिएंट्स के लिए लंबा वेटिंग पीरियड है. क्रेटा की भारी डिमांड के चलते इसकी मांग के मुकाबले प्रोडक्शन कम है.
Mahindra Thar- लॉन्च होने के बाद से थार को अपनी नई जेनरेशन को काफी पसंद की जा रही है. इसके डीजल ऑटोमैटिक या पेट्रोल ऑटोमैटिक जैसे वेरिएंट के लिए वेटिंग पीरियड करीब एक साल तक का है. प्रोडक्शन में आ रही दिक्कतों के साथ थार के लिए अभी आपको बहुत इंतजार करना होगा.
Nissan Magnite- कार में लगने वाले जरूरी कंपोनेंट्स के चलते इस एसयूवी का भी वेटिंग पीरियड काफी लंबा है. इसके नॉन टर्बो स्पेक वर्जन के लिए सात महीने का इंतजार करना होगा. लेकिन टर्बो टॉप-स्पेक वर्जन में कुछ मामलों में एक साल तक का लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. मैग्नाइट भारत की सबसे सफल एसयूवी में से एक है. इसके टॉप-एंड वेरिएंट की सबसे ज्यादा मांग है.
Mahindra XUV700- हम पहले ही इस बारे में बात कर चुके हैं कि XUV700 पहले से ही 50 हजार बुकिंग के साथ वेटिंग पीरियड के साथ महिंद्रा थार को पीछे छोड़ सकती है. XUV700 में पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन की भारी मांग देखी जा रही है. अभी इसका वेटिंग पीरियड छह से सात महीने का है, जो कि आने वाले समय में एक साल का हो सकता है.
Kia Sonet- सॉनेट भारत में किआ के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है और इसी का नतीजा है कि कुछ शहरों में इसके कई मॉडल्स का वेटिंग पीरियड काफी लंबा है. इसके डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट का वेटिंग पीरियड करीब छह महीने का है. ये अलग-अलग जगह पर अलग-अलग हो सकता है.
Tata Nexon- कुछ जगहों पर इसका वेटिंग पीरियड चार महीने का है. जबकि इस पॉपुलर एसयूवी Nexon का कई जगह वेटिंग पीरियड दो से तीन महीने का है. हाल ही में टाटा नेक्सॉन की बिक्री में इजाफा देखा गया. वहीं कुछ शहरों में ईवी वर्जन की भारी डिमांड के साथ लंबा वेटिंग पीरियड है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -