Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mahindra XUV700 के वेरिएंट्स को लेकर है कन्फ्यूजन? तो यहां जानें कौनसा है वैल्यू फॉर मनी
हाल ही में XUV700 की कीमत का खुलासा हुआ है. जिसके बाद बायर्स अब सोच रहे हैं कि कौन से एडिशन पर विचार करना है और कौनसा वेरिएंट वैल्यू फॉर मनी है. साथ ही इस बात को लेकर भी काफी कन्फ्यूजन रहता है कि कौन सा वेरिएंट खरीदना है या किसमें ज्यादा फीचर्स हैं. बेशक विचार करने के लिए लक्ज़री पैक भी है! आइए जानते हैं सभी के बारे में.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppAX और MX दोनों ट्रिम लेवल्स हैं जिनमें एमएक्स अधिक अफॉर्डेबल एडिशन है और एएक्स बेहतर ट्रिम है. एमएक्स की तुलना में एएक्स के अधिक वेरिएंट और ज्यादा ऑप्शंस हैं क्योंकि एमएक्स सिर्फ मैनुअल 5-सीटर फॉर्म में आती है. AX रेंज लग्जरी पैक के साथ AX3, AX5, AX7 और AX7 से शुरू होती है. इनमें दो इंजन ऑप्शंस है. 200PS और 380Nm के साथ एक टर्बो-पेट्रोल 2.0l जो या तो 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के ऑप्शंस के साथ आता है. एक 2.2 लीटर डीजल है जो अलग-अलग पावर आउटपुट के साथ आता है. लोअर स्पेक ट्रिम एमएक्स मैनुअल के साथ 155 पीएस वेरिएंट के साथ 360 एनएम के साथ आता है. इस बीच AX का 185 PS संस्करण 420 एनएम (मैनुअल) / 450 एनएम (ऑटोमैटिक) के साथ है. चुनिंदा डीजल वेरिएंट भी चार ड्राइव मोड (ज़िप, जैप, ज़ूम) और एक कस्टम मोड के साथ आते हैं.
यह आपके बजट पर निर्भर करता है लेकिन महिंद्रा ने सुनिश्चित किया है कि सभी में बुनियादी सुविधाएं मिलें. एमएक्स 8 इंच की टच स्क्रीन और एक छोटे इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है, जबकि इसमें स्मार्ट डोर हैंडल और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, पावर एडजस्टेड ओआरवीएम आदि भी मिलते हैं. हालांकि इसमें स्टील व्हील मिलते हैं. AX3 बड़े डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कनेक्टेड टेक, अमेज़न एलेक्सा बिल्ट-इन, 6 स्पीकर ऑडियो सिस्टम और व्हील कवर के साथ 17 इंच के एलॉय व्हील मिलते हैं. AX5 में पैनोरमिक सनरूफ, 17-इंच अलॉय, एलईडी लैंप, कर्टेन एयरबैग और कॉर्नरिंग लैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं.
AX7 में ADAS ऑटोनॉमस फीचर्स, एयर प्यूरीफायर, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, साइड एयरबैग, मेमोरी के साथ 6 वे पावर एडजस्टेड ड्राइवर सीट, लेदर स्टीयरिंग और गियर लीवर आदि मिलते हैं. हमें लगता है कि MT और At दोनों के साथ AX5 पेट्रोल/डीजल मूल्य के मामले में अच्छी डील है, लेकिन निश्चित रूप से AX7 अभी भी कुल मिलाकर सबसे अच्छी लगती है अगर आपका बजट इसकी इजाजत देता है.
ऑप्शन लक्ज़री पैक केवल AX7 वेरिएंट के साथ उपलब्ध है और इसमें सोनी का 3डी साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड स्मार्ट डोर हैंडल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, वायरलेस चार्जिंग, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग, 360 डिग्री कैमरा शामिल है. इन सबकी कीमत 1.8 लाख रुपये है. AWD AX7 पर उपलब्ध है लेकिन 1.3 लाख रुपये की अतिरिक्त कीमत पर इसे लक्ज़री पैक के साथ नहीं जोड़ा जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -