Top 5 Safest Cars: ये केवल कार नहीं, आपके और आपके परिवार के लिए सुरक्षा कवच हैं
इस लिस्ट में पहला नाम फॉक्स वैगन वर्ट्स का है. ये कार GNCAP सेफ्टी क्रैश टेस्ट में एडल्ट और चाइल्ड दोनों में ही 5 स्टार स्कोर हासिल कर चुकी है. इस कार को आप 11.48 लाख रुपये से लेकर 18.57 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में खरीद सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदूसरी कार स्कोडा स्लाविया सेडान कार है, जो एडल्ट और चाइल्ड दोनों ही सेफ्टी रेटिंग में 5 स्टार स्कोर कर प्राप्त कर चुकी है. इसे आप 11.39 लाख रुपये से लेकर 18.68 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर घर ला सकते हैं.
तीसरे नंबर पर फॉक्स वैगन टाइगन मौजूद है. ये कार भी एडल्ट और चाइल्ड दोनों ही सेफ्टी मानक में 5 स्टार रेटिंग के साथ मौजूद है. जिसे 11.62 लाख रुपये से लेकर 19.06 लाख रुपये एक्स-शोरूम ख़रीदा जा सकता है.
चौथा कार स्कोडा की कुशॉक है. इस कार ने भी GNCAP क्रैश टेस्ट में एडल्ट और चाइल्ड दोनों ही सेफ्टी रेटिंग में टॉप रेंक 5 हासिल की है. इस कार की कीमत 11.59 लाख रुपये से शुरू होकर 19.69 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन का कब्जा है. ये कार GNCAP में एडल्ट सेफ्टी रेटिंग में 5 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग में 3 स्टार स्कोर प्राप्त है. इसे आप 12.74 लाख रुपये से 24.05 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में घर ले जा सकते है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -