Bike Under 4 Lakh: चार लाख के अंदर मिलती हैं ये पांच जबरदस्त बाइक, देखें तस्वीरें
बजाज की बजाज डोमिनार400 चार लाख के बजट में एक बेहतर विकल्प है. इस स्पोर्ट बाइक में 373.3 cc लिक्विड कूल्ड सिंगल इंजन है, जो 39.9 hp की पावर और 35 nm का टॉर्क जेनरेट करता है. जिसे 6-स्पीड वाले गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.02 लाख रुपये से शुरू होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचार लाख के बजट वाली बाइक की लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीवीएस की टीवीएस अपाचे आरआर 310 बाइक है. इसमें 312.2 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन मौजूद है, जो 9,700rpm पर 34 hp की पावर और 7,600rpm पर 25.8nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसे 6-स्पीड वाले गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसकी शुरुआती कीमत 2.49 लाख रुपये है.
चार लाख के बजट में आने वाली तीसरी बाइक रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 है. इसमें 648 cc का एयरकूल्ड इंजन, जो 7,250 rpm पर 47 bhp की पावर और 5,250rpm पर 52nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसकी शुरुआती कीमत 2.69 लाख रुपये है.
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस स्पोर्ट्स बाइक है. इसमें 313 cc का वाटर कूल्ड इंजन, जो 9,250rpm पर 35.5 bhp की पावर और 7,500rpm पर 28nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसे 6-स्पीड वाले गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.90 लाख रुपये है.
पांचवे नंबर पर केटीएम 390 एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक मौजूद है. जिसमें 373 cc लिक्विड कूल्ड इंजन जो 42.3 bhp की पावर और 37nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसे 6-स्पीड वाले गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसकी कीमत 3.16 लाख रुपये से शुरू होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -