Best Mileage Scooters: ये रहीं बेस्ट माइलेज स्कूटर्स की लिस्ट, देखें तस्वीरें
यामाहा फैसिनो हाइब्रिड 125 माइल्ड हाइब्रिड के लिए कंपनी का दावा है, कि ये स्कूटर 68.75 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है. इसकी कीमत की बात करें तो, इस स्कूटर की शुरुआती (एक्स शोरूम) कीमत 76,600 रुपये (ड्रम वेरिएंट) से शुरू होकर 87,700 रुपये (डिस्क वेरिएंट) तक जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयामाहा रेज़र 125 स्कूटर भी माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आता है. जो 66 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है. इसकी शुरुआती कीमत 80,730 रुपये है. यह स्कूटर ड्रम, डिस्क, डीएलएक्स, मोटो जीपी के साथ रैली एडिशन में उपलब्ध है.
सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ 64kmpl का माइलेज देने में सक्षम है. इसकी फ्यूल कैपेसिटी 5-L की है. जिससे यह 300 km से ज्यादा की रेंज देने में सक्षम है. ये स्कूटर स्टैंडर्ड, स्पेशल एडिशन और राइड कनेक्टेड एडिशन में उपलब्ध है. इसकी शुरुआती कीमत 77,600 रुपये (एक्स-शोरूम) है.
टीवीएस जुपिटर स्कूटर, 110cc इंजन के साथ 62kmpl का माइलेज देने की क्षमता रखता है. इसे आप 53,741 की एक्स-शोरूम कीमत पर घर ले जा सकते हैं. टीवीएस जुपिटर भी हाई डिमांड वाला स्कूटर है.
होंडा एक्टिवा देश में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला स्कूटर है. ये BS6 मानक के साथ उपलब्ध है, जो 60kmpl का माइलेज देने में सक्षम है. यह अलग-अलग वेरिएंट में अलग कीमत के साथ उपलब्ध है. इसके स्टैंडर्ड ट्रिम वेरिएंट के लिए आपको 73,086 रुपये, DLX के लिए 75,586 रुपये और इसका प्रीमियम वैरिएंट 76,587 रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में ख़रीदा जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -