Best Off Road Bikes: ऑफ रोड राइडिंग के लिए बेस्ट हैं ये 5 बाइक, देखें तस्वीरें
इस लिस्ट में पहला नाम हीरो एक्सपल्स 200 4वी स्पोर्ट्स बाइक का है, इसका 220mm का ग्राउंड इसकी ऑफ रोडिंग कैपेसिटी को बढ़ने का काम करता है. इस बाइक को 1.44 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदूसरे नंबर पर केटीएम390 एडवेंचर स्पोर्ट बाइक है, जो 300 cc इंजन के साथ आती है. ये बाइक ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएएस जैसे लेटेस्ट फीचर से लैस है. साथ ही इसके रियर मोनोशॉक को 10 स्टेप तक एडजस्ट किया जा सकता है. इसकी शुरुआती कीमत 3.38 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
इस लिस्ट में तीसरी बाइक मोटो मोरिनी एक्स-केप 650एक्स स्पोर्ट 650 cc इंजन के साथ आती है. इस बाइक में आप विंड स्क्रीन और इसमें मौजूद यूएसडी फोर्क्स को भी एडजस्ट कर सकते हैं. इस बाइक को पांच कलर ऑप्शन के साथ, इस बाइक को 7.20 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर खरीदा जा सकता है.
अगली बाइक सुजुकी वी स्ट्रोम एसएक्स है. इसमें 249cc का इंजन मौजूद है, साथ ही इसमें ब्लूटूथ फीचर के साथ डिजिटल कंसोल जैसे लेटेस्ट फीचर्स और बेहतर कंट्रोलिंग के लिए ड्यूल चैनल एबीएएस फीचर भी दिया गया है. इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.11 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
पांचवी बाइक रॉयल एनफील्ड हिमालयन 411 है. इसमें 411 cc इंजन के साथ लंबी राइड के लिए बेहतर सस्पेंशन मिलते हैं. इसमें टर्न बाई टर्न नेविगेशन,ड्यूल चैनल एबीएएस जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.16 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -