एक्सप्लोरर
Vintage Cars from RRR: यही हैं ऑस्कर जीतने वाली फिल्म 'RRR' में दिखने वाली वो अनोखी कारें, देख लीजिये तस्वीरें
हाल ही में भारत में तेलुगु भाषा में बनी फिल्म RRR को फिल्मी जगत की दुनिया का सर्वश्रेष्ठ पुरष्कार मिला. इस फिल्म में कुछ यूनिक कारें भी देखने को मिली, जिनके बारे में हम आगे जानकारी देने जा रहे हैं.
![हाल ही में भारत में तेलुगु भाषा में बनी फिल्म RRR को फिल्मी जगत की दुनिया का सर्वश्रेष्ठ पुरष्कार मिला. इस फिल्म में कुछ यूनिक कारें भी देखने को मिली, जिनके बारे में हम आगे जानकारी देने जा रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/28/94390faa264848be4c32aa1b1a70d3fc1679981962065551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रोल्स रॉयस सिल्वर घोस्ट
1/5
![RRR फिल्म में जो यूनिक कारें देखने को मिली, उनमें पहली कार रोल्स रॉयस सिल्वर घोस्ट है. इस कार को 1906 में लॉन्च किया गया था और 1926 तक इसका उत्पादन चलता रहा. कंपनी ने इस कार के 7874 यूनिट्स बनाये. इस कार को शुरुआत में 7036cc 6-सिलिंडर इंजन के साथ पेश किया गया था. जिसे 3-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/28/a24e214339704f73614b5f3724aa947ed2758.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
RRR फिल्म में जो यूनिक कारें देखने को मिली, उनमें पहली कार रोल्स रॉयस सिल्वर घोस्ट है. इस कार को 1906 में लॉन्च किया गया था और 1926 तक इसका उत्पादन चलता रहा. कंपनी ने इस कार के 7874 यूनिट्स बनाये. इस कार को शुरुआत में 7036cc 6-सिलिंडर इंजन के साथ पेश किया गया था. जिसे 3-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया था.
2/5
![इस फिल्म में दिखाई गयी दूसरी कार 'फोर्ड मॉडल टी' है. इस कार को पहली बार 1 अक्टूबर 1908 को पेश किया गया था. इस कार का उत्पादन 1927 तक जारी रहा और कंपनी ने इसके 15 मिलियन यूनिट्स की बिक्री की. इस कार में 2.9L 4-सिलिंडर इंजन दिया गया था, जो 18bhp की पावर और 68 किमी/घंटा की स्पीड पर चलने में सक्षम था. इस कार की खासियत ये थी कि, इसे पेट्रोल, मिटटी के तेल और एथेनॉल पर भी चलाया जा सकता था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/28/122a162aefb97d848300729ca14d270bf09a8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस फिल्म में दिखाई गयी दूसरी कार 'फोर्ड मॉडल टी' है. इस कार को पहली बार 1 अक्टूबर 1908 को पेश किया गया था. इस कार का उत्पादन 1927 तक जारी रहा और कंपनी ने इसके 15 मिलियन यूनिट्स की बिक्री की. इस कार में 2.9L 4-सिलिंडर इंजन दिया गया था, जो 18bhp की पावर और 68 किमी/घंटा की स्पीड पर चलने में सक्षम था. इस कार की खासियत ये थी कि, इसे पेट्रोल, मिटटी के तेल और एथेनॉल पर भी चलाया जा सकता था.
3/5
![तीसरी कार Cadillac Type 53 है, जो इसके Type 51 पर ही आधारित थी. इस कार को 1915 में लॉन्च किया गया था. कंपनी ने बाद में इस कार के 53, 55, 57, 59 और 61 मॉडल को भी लॉन्च किया था. टाइप 53 मॉडल को 1916 में पेश किया गया था. ये पहली कार थी जिसमें वर्तमान कारों की तरह ही कंट्रोल्स दिए गए थे. वहीं इसके इंजन की बात करें तो, इसमें 77bhp V8 इंजन दिया गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/28/499ad2feefb47f9922bef3cb7ffa1ce8799e1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तीसरी कार Cadillac Type 53 है, जो इसके Type 51 पर ही आधारित थी. इस कार को 1915 में लॉन्च किया गया था. कंपनी ने बाद में इस कार के 53, 55, 57, 59 और 61 मॉडल को भी लॉन्च किया था. टाइप 53 मॉडल को 1916 में पेश किया गया था. ये पहली कार थी जिसमें वर्तमान कारों की तरह ही कंट्रोल्स दिए गए थे. वहीं इसके इंजन की बात करें तो, इसमें 77bhp V8 इंजन दिया गया था.
4/5
![इस लिस्ट में अगली कार Studebaker President है, जो फीचर्स के मामले में उस समय की सबसे शानदार कार थी. इस कार को 1926 में पेश किया गया था. पहली जेनरेशन Studebaker President कार में 5800cc 6-सिलिंडर दिया गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/28/51d8f1d661e1086915830861247aaacd9b120.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस लिस्ट में अगली कार Studebaker President है, जो फीचर्स के मामले में उस समय की सबसे शानदार कार थी. इस कार को 1926 में पेश किया गया था. पहली जेनरेशन Studebaker President कार में 5800cc 6-सिलिंडर दिया गया था.
5/5
![पांचवी और आखिरी कार Pierce Arrow Model 48 है, जिसे 1913 में लॉन्च किया गया था. ये मॉडल कंपनी का सबसे ज्यादा समय तक चलने वाला मॉडल था. बाद में कंपनी ने इसके कई अपडेटेड वर्जन को पेश किया. इस कार में 6-सिलिंडर इंजन का प्रयोग किया गया था, जो 48bhp की पावर देने में सक्षम था.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
पांचवी और आखिरी कार Pierce Arrow Model 48 है, जिसे 1913 में लॉन्च किया गया था. ये मॉडल कंपनी का सबसे ज्यादा समय तक चलने वाला मॉडल था. बाद में कंपनी ने इसके कई अपडेटेड वर्जन को पेश किया. इस कार में 6-सिलिंडर इंजन का प्रयोग किया गया था, जो 48bhp की पावर देने में सक्षम था.
Published at : 28 Mar 2023 11:16 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)