Best Mileage Scooters: शानदार माइलेज के साथ आते हैं ये 5 स्कूटर, देखें तस्वीरें
होंडा एक्टिवा 125 देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. इसमें 124 CC इंजन जो 8.18 Bhp की पावर और 10.3 Nm टॉर्क प्रोडूस करता है. इसमें 5.3L कैपेसिटी वाला पेट्रोल टैंक है. इसका माइलेज 50 से 55 kmpl तक का है. इसकी शुरुआती कीमत 74,157 रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीवीएस जुपिटर 125 को पिछले साल लॉन्च किया गया था. इसमें 124.8 CC इंजन मिलता है, जो 8.04 bhp की पावर और 10.5 Nm का हाइएस्ट टॉर्क प्रोड्यूस करता है. साथ ही इसमें 5.1 L का पेट्रोल टैंक मिलता है. इसका माइलेज 55 kmpl है. इसकी शुरुआती कीमत 75,625 रुपये (एक्स-शोरूम) है.
हीरो डेस्टिनी 125 में 124.8 CC का इंजन, 9 Bhp की पावर और 10.4 Nm का हाइएस्ट टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसका माइलेज 47 से 50 kmpl तक का है. इसकी शुरुआती कीमत 70,400 रुपये (एक्स-शोरूम) है.
सुजुकी एक्सेस 125 बिक्री के मामले में देश में नंबर पर है. 124 CC इंजन वाला यह स्कूटर 8.6 bhp की पावर और 10 Nm का हाइएस्ट टॉर्क प्रोडूस करता है. इसमें 5 L का पेट्रोल टैंक मिलता है. इसका माइलेज 64 kmpl तक का है. इसकी शुरुआती कीमत 75,600 रुपये (एक्स-शोरूम) है.
यामाहा फैसिनो 125 एफआई में 125 सीसी का इंजन है, जो 8.2 PS की पावर और 9.7 Nm का हाइएस्ट टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसका माइलेज 68.75 kmpl तक का है. इसमें 5.2 L का पेट्रोल टैंक है. इसकी शुरुआती कीमत 74,530 रुपये (एक्स-शोरूम ) है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -