Most Powerful Bikes in India: ये रहीं भारत में बिकने वाली पावरफुल बाइक्स, पलक झपकते ही हो जाती हैं गायब
जब बात स्पीड की है, तो कावासाकी निंजा एच2 एसएक्स का जिक्र होना लाजमी है. ये बाइक भारत में बिकने वाली सबसे तेज रफ़्तार वाली बाइक में से एक है. 998cc की ये बाइक 300 किमी/घंटा की रफ्तार से फर्राटा भर सकती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदूसरे नंबर पर हाई स्पीड बाइक के रूप में सुजुकी की हायाबुसा मौजूद है. जिसमें 1340cc इनलाइन-4 इंजन दिया गया है, जो इसे 299 किमी/घंटा तक की स्पीड देने में सक्षम है. इसकी शुरुआती कीमत 16.9 लाख रुपए एक्स-शोरूम है.
तीसरी सुपर बाइक बीएमडब्ल्यू मोटरॉड की एस 1000 आरआर है. भारत में इसकी कीमत 20.5 लाख रुपए एक्स-शोरूम है. ये बाइक भी 999cc इनलाइन इंजन के साथ आती है, जो केवल 3.1 सेकंड में 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 303 किमी/घंटा की है.
चौथे नंबर पर डुकाटी पनिंगल वी4 एस है, जिसमें 1103cc का वी4 इंजन मौजूद है. जो बाइक को 299 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देने में सक्षम है. इस बाइक की कीमत 33.06 लाख रुपए एक्स-शोरूम है.
इस लिस्ट में पांचवा नाम कावासाकी जेडएक्स 10आर सुपर बाइक का है. इस बाइक की रफ्तार 300 किमी/घंटा तक की है और इसकी कीमत 16.31 लाख रुपए एक्स-शोरूम है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -