Auto Expo 2023: फ्लेक्स-फ्यूल से चलेंगी ये बाइक ऑटो एक्सपो में दिखी थी झलक, देखें तस्वीरें
ऑटो एक्सपो में सुजुकी ने अपनी सुजुकी जिक्सर 250 फ्लेक्स फ्यूल बाइक के प्रोटो टाइप को पेश किया, जो E20-E85 तक की रेंज वाले फ्यूल फ्लेक्स पर चल सकता है. इस बाइक में 24.9 cc 4-सायकल सिंगल-सिलेंडर, आयल कूल्ड इंजन मौजूद है. जो 19.5 hp की पावर और 22.2 Nm का टॉर्क देता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहोंडा एक्सआरआई 300 रेली को भी फ्लेक्स फ्यूल बाइक प्रोटोटाइप के रूप में पेश किया गया. ये बाइक भी E20-E85 तक के ब्लेंडेड फ्लेक्स फ्यूल पर चलने के लिए तैयार किया है. इस बाइक में 291.7 cc फोर-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, एयरकूल्ड इंजन मौजूद है. जो 25.6 PS की पावर और 27.4 Nm का टॉर्क देने में सक्षम है.
तीसरी फ्लेक्स फ्यूल बाइक प्रोटोटाइप के रूप में हीरो की ग्लेमर Xtec को पेश किया गया, जो E20-E100 तक के ब्लेंडेड फ्यूल पर चलने में सक्षम है. इस बाइक में 124.7 cc फोर-स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन मौजूद है, जो 10.7 bhp की पावर और 10.6 NM का टॉर्क देता है.
बजाज की पल्सर Ns 160 को भी फ्लेक्स फ्यूल प्रोटोटाइप के रूप में भी पेश किया गया. ये बाइक E0-E85 तक के ब्लेंडेड फ्यूल पर चल सकती है. इसमें 160.37 cc इंजन जो 12.5 PS की पावर और 14.6 NM का टॉर्क देता है.
ऑटो एक्सपो में यामाहा की एफजेड-15 एबीएस बाइक को भी फ्यूल फ्लेक्स बाइक के प्रोटोटाइप रूप में पेश किया गया, जो E20-E100 तक के ब्लेंडेड फ्यूल पर चलने में सक्षम है. इस बाइक में 149cc एसओएचसी 2-वाल्व फोर स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन मौजूद है. जो 12.4 PS की पावर और 13.3 NM का टॉर्क देता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -