Safest Cars in India: ये हैं भारत की 5 स्टार रेटिंग SUV कारें, जिन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है, देखें तस्वीरें
महिंद्रा की स्कॉर्पियों एन ने हाल ही में NCAP (New Car Assessment Program) क्रैश टेस्ट में एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5 स्टार और चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4 स्टार रेटिंग प्राप्त की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहिंद्रा एक्सयूवी700 कार को NCAP क्रैश टेस्ट में एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन और चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन दोनों में ही 5 स्टार रेटिंग दी गयी है. इस एसयूवी कार की कीमत 12.49 लाख रूपये से 22.99 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) तक है.
महिंद्रा की ही तीसरी कार, महिंद्रा एक्सयूवी300 को भी NCAP क्रैश टेस्ट में एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन में 5 स्टार और चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन में 4 स्टार रेटिंग प्राप्त है. ये कार वयस्क लोगों के सिर, गर्दन और घुटनों को जबरदस्त सुरक्षा देती है. खासकर फ्रंट सीट पैसेंजर और ड्राइवर के लिए.
टाटा नेक्सन डीज़ल वेरिएंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कार है. साथ ही ये भारत में बनने वाली पहली ऐसी कार है, जिसे NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई. इस कार को एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्क्शन में 5 स्टार और चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन में 3 स्टार रेटिंग प्राप्त है.
टोयोटा फार्च्यूनर कार को ASEAN NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग दी गयी है. ये रेटिंग एडल्ट ऑक्युपेंट और चाइल्ड ऑक्युपेंट दोनों के लिए है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -