Worlds Fastest Cars: ऐसी दिखती हैं हवा से बातें करने वाली कारें, ये रही तस्वीरें
SSC Tuatara कार 455 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पर चलने की क्षमता रखने वाली, दुनिया की सबसे तेज कार इस कार में 59 L ट्विन टर्बोचार्ज्ड इंजन मौजूद है. जो इसे 1350 hp और 1750 hp की अधिकतम पावर देता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppKoenigsegg Agera RS कार 447 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली कार है. स्पीड के मामले में दुनिया में ये दूसरे नंबर पर काबिज है. इस कार में 5.0 L ट्विन टर्बो V8 इंजन मौजूद है, जो इस कार को 1160 hp की मैक्सिमम पावर देता है.
Hennessey Venom GT कार 435 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलने वाली दुनिया की तीसरी कार है. इस कार में ट्विन टर्बो 7.0 L V8 इंजन मौजूद है, जो इस कार को 1244 hp की अधिकतम पावर देता है. इस कार के नाम महज 5.6 सेकंड में 160.9 किलोमीटर प्रति घंटा की और 14.51 सेकंड में 321.8 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
Bugatti Chiron कार 420 किलोमीटर की स्पीड पर चलने की क्षमता रखती है. इस कार में मौजूद 8.0 L क्वाड टर्बो-चार्ज्ड W16 इंजन इस कार को 1479 hp की मैक्सिमम पावर देता है.
Bugatti Veyron Super Sport कार 415 किलोमीटर स्पीड पकड़ने की क्षमता रखती है. इस कार में 8.0 L क्वाड टर्बो चार्ज्ड W16 इंजन मौजूद है, जो इस कार को 1200 hp की अधिकतम पावर देता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -