Bike Under 1Lakh: एक लाख से भी कम बजट में मिलती हैं ये शानदार बाइक, देखते ही मन करेगा खरीद लें
बजट कार की लिस्ट में हीरो की हीरो एचएफ डीलक्स बाइक पहले नंबर पर है. इस बाइक को 68,000 रुपये की कीमत में ख़रीदा जा सकता है. इस बाइक में 97.2 सीसी एयर कूल्ड 4 स्ट्रॉक सिंगल सिलेंडर OHC इंजन मौजूद है जो 8,000 Rpm पर 5.9 kW की पावर और 6,000 Rpm पर 8.05 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है. एडवांस्ड प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन (APFE) वाली ये बाइक किक और सेल्फ स्टार्ट का फीचर के साथ आती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकिफायती बजट में आने वाली दूसरी बाइक हीरो की ही हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक है. हीरो अपनी इस बाइक की बिक्री 72,900 रुपये एक्स शोरूम की कीमत में करती है. वहीं इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो, इसमें कुछ फंकी बॉडी ग्राफिक्स, LED HIPL (हाई इंटेंसिटी पोजिशन लैंप ), के साथ-साथ स्पार्कलिंग बीटा ब्लू, कैनवास ब्लैक, टॉरनेडो ग्रे और पर्ल व्हाइट जैसे चार नए कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध है.
तीसरे नंबर पर टीवीएस रेडियन बीएस6 इंजन के साथ उपलब्ध है. दिखने में ये बाइक बिलकुल सिंपल है. इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी BS4 की तरह ही रखा गया है. लेकिन इस बाइक में नए इंजन मालफंक्शन इंडीकेटर, साइड स्टैंड इंडीकेटर, USB चार्जर, पिलियन ग्रैबरेल के साथ साथ कैरियर और एक लगेज हुक भी दिया गया है ये बाइक 71675 रुपये की कीमत में उपलब्ध है.
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर होंडा की सीडी 110 बाइक उपलब्ध है. इसकी कीमत 71,133 रुपये एक्स शोरूम है. ये बाइक 8.67 bhp की पावर और 9.30 Nm टॉर्क के साथ 109.51cc BS 6 इंजन के साथ उपलब्ध है. इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -