एक्सप्लोरर
Upcoming Bikes: भारत में जल्द आने वाली हैं ये बाइक्स, देख लीजिये आपको कौन सी खरीदनी है?
अगर आप अपनी पुरानी बाइक हटाने और एक नई बाइक घर लाने की सोच रहे हैं, तो जल्द आने वालीं इन मोटरसाइकिलों पर विचार कर सकते हैं.
![अगर आप अपनी पुरानी बाइक हटाने और एक नई बाइक घर लाने की सोच रहे हैं, तो जल्द आने वालीं इन मोटरसाइकिलों पर विचार कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/08/a20eeb138331d9e79edd05e6dca190c61686219679281551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हार्ले डेविडसन एक्स440
1/5
![इस लिस्ट में पहले नंबर पर अपडेटेड हीरो एक्सट्राम 160आर का नाम है. जिसकी घरेलू बाजार में इसी महीने एंट्री होनी है. हीरो मोटोकॉर्प इसके लिए लगभग पूरी तैयारियां कर चुकी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/08/2e4abe03e076eda7bfbc9a68005b4cdb857cb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस लिस्ट में पहले नंबर पर अपडेटेड हीरो एक्सट्राम 160आर का नाम है. जिसकी घरेलू बाजार में इसी महीने एंट्री होनी है. हीरो मोटोकॉर्प इसके लिए लगभग पूरी तैयारियां कर चुकी है.
2/5
![इसलिस्ट में दूसरी बाइक भी हीरो मोटोकॉर्प की अपडेटेड हीरो पैशन प्लस है. कंपनी की दूसरी बाइक्स एचएफ और स्प्लेंडर की तरह पैशन प्लस को भी नए आरडीई नॉर्म्स मानक वाला इंजन दिया जायेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/08/6cee270e8c7b2879f73d658a769576dd0cbd1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसलिस्ट में दूसरी बाइक भी हीरो मोटोकॉर्प की अपडेटेड हीरो पैशन प्लस है. कंपनी की दूसरी बाइक्स एचएफ और स्प्लेंडर की तरह पैशन प्लस को भी नए आरडीई नॉर्म्स मानक वाला इंजन दिया जायेगा.
3/5
![तीसरी बाइक जिसके जल्द एंट्री करने की उम्मीद है, ये अपडेटेड हीरो एक्सट्रीम 200एस है. कंपनी का ये अकेला मॉडल है, जिसमें कंपनी पुराना दो वाल्व वाला 200cc इंजन का प्रयोग करती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/08/6550fc171a45eeadc2fef6e02136fb9f3b6a8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तीसरी बाइक जिसके जल्द एंट्री करने की उम्मीद है, ये अपडेटेड हीरो एक्सट्रीम 200एस है. कंपनी का ये अकेला मॉडल है, जिसमें कंपनी पुराना दो वाल्व वाला 200cc इंजन का प्रयोग करती है.
4/5
![भारतीय बाजार में जल्द एंट्री करने वाली बाइक की लिस्ट में अगला नाम केटीएम 200 ड्यूक है, जिसे कंपनी भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है. इससे पहले कंपनी अपनी केटीएम एडवेंचर 390 को अपडेट कर चुकी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/08/ac60d289f6ccf57cac48e8419aaf7812941d3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भारतीय बाजार में जल्द एंट्री करने वाली बाइक की लिस्ट में अगला नाम केटीएम 200 ड्यूक है, जिसे कंपनी भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है. इससे पहले कंपनी अपनी केटीएम एडवेंचर 390 को अपडेट कर चुकी है.
5/5
![पांचवी बाइक हार्ले की तरफ से हार्ले डेविडसन एक्स440 है. इस बाइक को हार्ले हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर तैयार कर रही है. इस बाइक के लिए ग्राहक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस मेड इन इंडिया बाइक को भारत में 3 जुलाई को लॉन्च किया जायेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/08/77bdd393085561a0d18953865409661614066.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पांचवी बाइक हार्ले की तरफ से हार्ले डेविडसन एक्स440 है. इस बाइक को हार्ले हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर तैयार कर रही है. इस बाइक के लिए ग्राहक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस मेड इन इंडिया बाइक को भारत में 3 जुलाई को लॉन्च किया जायेगा.
Published at : 08 Jun 2023 03:56 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)