Budget Bikes With ABS Feature: किफायती बजट में खरीद सकते हैं एबीएएस फीचर के साथ आने वालीं ये बाइक, देखें तस्वीरें
इस लिस्ट में बजट ऑटो की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक बजाज प्लेटिना एबीएएस फीचर के साथ मौजूद है. हल्का वजन, बेहतर माइलेज और किफायती दाम के चलते ये बाइक सबकी पसंदीदा बनी हुई है. इसे 74,061 रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में खरीदा जा सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदूसरे नंबर पर होंडा की होंडा यूनिकॉर्न बाइक है, जिसमें एबीएएस फीचर मिलता है. अपने शानदार पिकअप के चलते घरेलू बाजार में इस बाइक को भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इस बाइक की कीमत 1.05 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
तीसरे नंबर एबीएएस फीचर के साथ आने वाली बाइक यामाहा एफजेड और एफजेड-एस मौजूद है. एबीएएस फीचर के साथ आने वाली इस बाइक का लुक इसे खास बनाने के लिए काफी है. इस बाइक को 1.16 लाख रुपये से 1.22 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में खरीदा जा सकता है.
इस लिस्ट में अगला नाम हीरो मोटोकॉर्प की बाइक हीरो एक्सट्रीम 160आर का है. इस बाइक का स्पोर्टी लुक बाइक के शौकीनों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए काफी है. इस बाइक में भी एबीएएस फीचर उपलब्ध है. इस बाइक की कीमत 1.18 लाख रुपये से लेकर 1.30 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है.
पांचवी बाइक टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 है. ये बाइक स्पोर्ट्स बाइक का शौक रखने वालों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है. ये बाइक एबीएएस फीचर से लैस है. इस बाइक को 1.19 लाख रुपये से 1.26 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत में खरीदा जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -