Unsafe Cars in India: सेफ्टी के मामले में फिसड्डी हैं भारत में बिकने वाली ये 7 गाड़ियां, ये रहीं तस्वीरें
इस लिस्ट में पहले नंबर पर मारुति सुजुकी की एस-प्रेसो कार मौजूद है. GNCAP की अपडेटेड कार क्रैश टेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, इस कार को एडल्ट ऑक्युपेंट सेफ्टी के लिए 1 स्टार और चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 0 स्टार दिया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी की हैचबैक कार इग्निस मौजूद है. GNCAP सेफ्टी रेटिंग में इस कार को एडल्ट ऑक्युपेंट सेफ्टी रेटिंग में 1 स्टार दिया गया है. वहीं चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन रेटिंग में 0 स्टार दिया गया है.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी मारुति की हैचबैक कार वैगन-आर मौजूद है. इस कार ने NCAP क्रैश टेस्ट एडल्ट ऑक्युपेंट सेफ्टी में 1 स्टार का स्कोर किया है. जबकि चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन में इसका स्कोर 0 स्टार है.
कम सेफ्टी रेटिंग हासिल करने वाली गाड़ियों की लिस्ट में रिनॉल्ट क्विड भी शामिल है. इसे NCAP द्वारा एडल्ट और चाइल्ड दोनों सेफ्टी रेटिंग में 1 स्टार स्कोर दिया गया है.
अगला नाम मारुति की एक और हैचबैक कार मारुति सुजुकी स्विफ्ट का है. इसे ग्लोबल NCAP सफेटी रेटिंग में एडल्ट और चाइल्ड दोनों में ही 1 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गयी है.
कम सुरक्षित गाड़ियों की लिस्ट में छठवे नंबर पर मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 भी शामिल है. इस कार को एडल्ट ऑक्युपेंट सेफ्टी रेटिंग में 2 स्टार का स्कोर दिया गया है और चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन में 0 स्टार मिला है.
कम सुरक्षित गाड़ियों में हुंडई की हैचबैक ग्रैंड आई10 नियोस भी शामिल है. इस कार की GNCAP सेफ्टी रेटिंग में एडल्ट और चाइल्ड ऑक्युपेंट के लिए 2 स्टार रेटिंग दी गयी है. ये कार 2 फ्रंट एयरबैग सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -