एक्सप्लोरर
Cars with 6 Airbags: 15 लाख रुपये की तक कीमत में आती हैं 6 एयरबैग वाली ये सुरक्षित कारें, देखें तस्वीरें
अगर आप अपने लिए एक सुरक्षित कार की तलाश में हैं, तो 6 एयरबैग सेफ्टी फीचर के साथ आने वाले इन सुरक्षित विकल्पों पर विचार कर सकते हैं. जिनके बारे में हम आगे बताने जा रहे हैं.

महिंद्रा एक्सयूवी300
1/7

मारुति सुजुकी नेक्सा के जरिये बिक्री की जाने वाली अपनी पॉपुलर कार बलेनो के जेटा और अल्फा वेरिएंट्स में 6 एयरबैग की सुविधा देती है. कंपनी अपनी इस कार की बिक्री 8.26 लाख रुपये की कीमत में करती है.
2/7

दूसरे नंबर पर टोयोटा ग्लैंजा कार मौजूद है. जोकि मारुति की बलेनो का ही रिबैज वर्जन है. कंपनी इस कार के G वेरिएंट में 6 एयरबैग की सुविधा देती है, जिसकी कीमत 8.24 लाख रुपये एक्स शोरूम है. यानि बलेनो से 15,000 रुपये ज्यादा.
3/7

तीसरे नंबर पर महिंद्रा की एक्सयूवी300 कार है. कंपनी इस कार के W8 (O) वेरिएंट में 7 एयरबैग का विकल्प देती है, जिसकी कीमत 13.92 लाख रुपये है. महिंद्रा की इस कार को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग दी गयी है.
4/7

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर किआ सोनेट कार मौजूद है. कंपनी इस कार के GTX प्लस टर्बो iMT वेरिनेट में.6 एयरबैग की पेशकश करती है. किआ अपनी कार की बिक्री 12.84 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में करती है.
5/7

6 एयरबैग के साथ आने वाली कारों की लिस्ट में पांचवे नंबर पर नई हुंडई वरना 2023 मौजूद है. इस सेडान कार को भारत में 10.89 कीमत पर लॉन्च किया गया है. इस कार में ADAS Level2 की सुरक्षा मिलती है.
6/7

छठवें नंबर पर हुंडई की आई20 हैचबैक कार मौजूद है. कंपनी अपनी इस कार के टॉप-एंड वेरिएंट एस्टा में 6 एयरबैग की सुरक्षा देती है. इस कार की कीमत 11.03 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
7/7

इस लिस्ट में सातवे नंबर पर हुंडई की ही एक और कार हुंडई वेन्यू मौजूद है. कंपनी इस कार के एसएक्स (O) वेरिएंट में 6 एयरबैग की सुविधा देती है. इस कार को 11.92 लाख रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है.
Published at : 25 Mar 2023 06:22 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion