Multiple Airbag Cars: अब केवल कार नहीं, कम से कम इतनी 'सुरक्षित कार' जरूर खरीदिये, देखें तस्वीरें
दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार ब्रेज्जा सुरक्षा के मामले में बेहतर कार है. कंपनी अपनी इस कार में 6 एयरबैग के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-होल्ड असिस्ट, ईबीडी के साथ ABS और रियर पार्किंग सेंसर की सुविधा भी देती है. इस कार को 8.19 लाख रुपये से 14.04 लाख रुपये तक की कीमत में ख़रीदा जा सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमारुति की ही दूसरी प्रीमियम हैचबैक कार मारुति बलेनो भी सुरक्षा के मामले में एक बेहतर कार है. जिसे 7.53 लाख रुपये से 11.21 लाख रुपये की कीमत में ख़रीदा जा सकता है. ये कार सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा सीएनजी, जीटा, जीटा सीएनजी और अल्फा जैसे 6 वेरिएंट में उपलब्ध है. मारुति इस कार में भी 6 एयरबैग की सुविधा देती है.
हुंडई की हैचबैक कार आई20 भी 6 एयरबैग के साथ आने वाली सुरक्षित कारों की लिस्ट में शामिल है. हुंडई की इस कार को 8.23 लाख से 13.49 लाख रुपये तक की कीमत में खरीदा जा सकता है. ये कार मैग्ना, स्पोर्ट्ज, एस्टा और एस्टा (O) जैसे चार वेरिएंट में मिलती है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा की एक्सयूवी300 भी सुरक्षित कारों लिस्ट में शामिल है. इस कार को 8.41 लाख रुपये से होकर 14.07 लाख रुपये तक की कीमत में खरीदा जा सकता है. महिंद्रा इस कार की बिक्री डब्ल्यू4, डब्ल्यू6, डब्ल्यू8 और डब्ल्यू8(O) जैसे 4 वेरिएंट में करती है. इस कार में कंपनी सुरक्षा के लिहाज सात एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक (4WD), कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर भी देती है.
हुंडई की सेडान कार और भी सुरक्षित कारों में से एक है. हुंडई की ये कार 7.24 लाख रुपये से 10.14 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध है. इसे चार वेरिएंट ई, एस, एसएक्स और एसएक्स (ओ) में ख़रीदा जा सकता है. इसमें सेफ्टी फीचर के तौर पर सेफ्टी के तौर पर EMC, वीएसएम, हिल-होल्ड असिस्ट सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, कर्टन एयरबैग के साथ रियर डिफॉगर भी उपलब्ध है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -