Low Safety Rating Cars: सुरक्षा के मामले में निराश करती हैं ये कारें, देख लीजिये तस्वीरें
इस लिस्ट में देश की शीर्ष कार निर्माता कार कंपनी मारुति की सबसे ज्यादा कारें शामिल हैं. जिसमें पहले नंबर पर मारुति स्विफ्ट है. NCAP सेफ्टी रेटिंग में इस कार को एडल्ट प्रोटेक्शन और चाइल्ड प्रोटेक्शन दोनों में ही केवल 1 स्टार रेटिंग दी गयी है. (AS PER NEW STANDARD)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदूसरे नंबर पर मारुति एस-प्रेसो कार है, जिसे एडल्ट प्रोटेक्शन में 1 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 0 स्टार दिया गया है. (AS PER NEW STANDARD)
तीसरे नंबर पर मारुति की इग्निस कार मौजूद है, जो सुरक्षा के मामले में एस-प्रेसो के बराबर यानि एडल्ट प्रोटेक्शन में 1 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 0 स्टार मिला है. (AS PER NEW STANDARD)
चौथे नंबर पर मारुति की वैगन-आर कार मौजूद है. NCAP क्रैश टेस्ट अक्टूबर 2019 के अनुसार, इस कार को 2 स्टार रेटिंग दी गयी है. (AS PER OLD STANDARD)
इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर हुंडई की ग्रैंड आई10 नियोस कार का नाम है. NCAP क्रैश टेस्ट नवंबर 2020 में इस कार को एडल्ट और चाइल्ड दोनों ही केटेगरी में केवल 2 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ संतोष करना पड़ा. (AS PER OLD STANDARD)
इस लिस्ट में छठवे नंबर पर रेनॉल्ट क्विड कार मौजूद है. बजट कैटेगरी में इस कार को भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. शुरुआत में इस कार को NCAP क्रैश टेस्ट में जीरो रेटिंग दी गयी थी. इसके बाद कंपनी ने इसमें कुछ सुधार किये, इसके बाद भी इस कार को 1 स्टार रेटिंग ही मिल पायी. (AS PER OLD STANDARD)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -